अवैध हथियारों के साथ 6 लोग गिरफ्तार

By: Apr 27th, 2024 11:55 am

अहमदाबाद। गुजरात में आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) ने अवैध 25 पिस्तौल और 90 कारतूस के साथ छह लोगों को को को गिरफ्तार किया है। एटीएस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि एटीएस को सूचना मिली थी कि मध्यप्रदेश के झाबुआ का शिवम 25 अप्रैल को शाम चार बजे सुरेंद्रनगर जिले के चोटिला निवासी मनोज चौहान को अवैध पिस्तौल और कारतूस देने के लिए अहमदाबाद के नारोल पुल पर आने वाला है। सूचना के आधार पर एटीएस की टीम ने नारोल पुल पर दो संदिग्ध लोगों की तलाशी ली और उनके पास से पांच पिस्तौल और 20 कारतूस जब्त करके दोनों को पकड़ लिया।

आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की गई तो पता चला कि गिरफ्तार आरोपी का नाम शिवम उर्फ शिवा इंद्रसिंह डामोर है जो पिछले वर्ष हर तीसरे चौथे दिन मध्य प्रदेश से जामखंभालिया आता-जाता था, इस दौरान वह प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अलग-अलग लोगों के संपर्क में आया और उसके द्वारा कमीशन हासिल कर, पिछले तीन महीनों के दौरान अलग-अलग लोगों तक हथियार पहुंचाने का ब्यौरा सामने आया। जिसके बाद एटीएस की टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की और अमरेली, राजकोट शहर और सुरेंद्रनगर जिलों से 20 और पिस्तौल तथा 70 कारतूस के साथ चार अन्य को पकड़ लिया। एटीएस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App