तथ्यहीन बयानबाजी से लोगों में डर का माहौल

By: May 25th, 2021 12:01 am

शिमला –भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि विपक्ष को सत्तापक्ष पर आरोप लगाने का पूर्ण अधिकार है, लेकिन आरोप तथ्यों के साथ होने चाहिएं। कांग्रेस के कुछ नेताओं की तथ्यहीन बयानबाजी के आधार पर प्रदेश की जनता और कोरोना से संक्रमित लोगों में भय का वातावरण पैदा कर दिया है। कभी कांग्रेस स्वास्थ्य सुविधाओं, डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, हैल्थ वर्कर की कार्यप्रणाली पर टिप्पणी करती है। इन प्रमाणहीन टिप्पणियों से प्रदेश में डर का वातारवण पैदा हुआ है। भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने में विफल साबित हुई है। ऐसे समय में हम सब को राजनीति से ऊपर उठकर कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाना चाहिए और कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि इस महामारी के समय भी कांग्रेस के लिए राजनीति ही सब कुछ है।

आज भी कांग्रेस के नेता एक दूसरे को नीचा दिखाने का काम कर रहे हैं। सरकार, समाज व कोरोना योद्धाओं के अथक प्रयासों से आज प्रदेश का रिकवरी रेट 83 प्रतिशत पहुंच गया है। मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के परिसर में की भी सराहना की जिस प्रकार से वह जिला मुख्यालय से स्वयं फीडबैक लेकर कार्य कर रहे हैं और उसके अनुसार विभाग को आदेश दे रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई भी कमी नहीं है और कई जगह तो ऑक्सीजन प्लांट भी शुरू हो गए हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी इस महामारी से लड़ने का पूर्ण प्रयास कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App