डायलिसिस न करने पर डाक्टर पर एफआईआर

By: May 25th, 2021 12:01 am

कार्यालय संवाददाता- बिलासपुर

जिला अस्पताल बिलासपुर में डायलसिस को लेकर चिकित्सक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस द्वारा स्वतंत्रता सेनानी (आजाद हिंद फौज) परिवार के सदस्य की शिकायत पर यह कार्रवाई की है। वहीं, पुलिस ने अब इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता सेनानी परिवार से संबंधित 38 वर्षीय युवक 2005 से ब्लड प्रेशर हाई होने की वजह से परेशान था, दवाई खाता रहता था। इसके चलते परिवार के सदस्य इसे उपचार के लिए सीएमसी लुधियाना ले गए। वहां उन्होंने इसे किडनी की समस्या बताई। उन्होंने कहा कि उनका बेटा पिछले करीब 15 साल से डायलसिस पर ही है। पीजीआई से भी उपचार करवाया जा रहा है। बिलासपुर अस्पताल स्थित डायलसिस सेंटर में भी उपचार लेते रहे। बाद में चिकित्सकों ने लिवर की कोई बीमारी नहीं बताई। वहीं, नेगेटिव मशीन पर डायलिसिस के बारे में कहा।  बताया जा रहा है कि बिलासपुर अस्पताल के चिकित्सक को पीजीआई स्लिप भी दिखाई गई, लेकिन डायलिसिस सेंटर में तैनात डाक्टर ने उन पर गुस्सा हुआ।  वहीं, डायलिसिस के लिए भी आनाकानी करना शुरू कर दी। कभी मशीन खाली नहीं है, तो कभी अन्य समस्याओं का बहाना किया जाता था। यहां तक कई बार अपनी मनमर्जी की लैब में टेस्ट करवाने के लिए लिखता था, जो कि करीब 2500 रुपए में होता है।

 कई बार अपने बेटे को लेकर वह डायलिसिस करवाने लेकर आए लेकिन बिना इलाज घर वापस लौटना पड़ता था। यहां पर तैनात चिकित्सक ने डायलिसिस देने के बजाए ब्लड टेस्ट, एक्स-रे, ईसीजी व अल्ट्रासाउंड सहित अन्य टेस्ट करवाने के लिए निजी क्लीनिक के लिए भेज दिया। जब इन टेस्ट की रिपोर्ट आई तो चिकित्सक ने उनके बेटे को हैवी पेन किलर टीके दिए,जिससे उनके बेटे की तबीयत और ज्यादा खराब हो गई। वहीं, चिकित्सक ने डायलिसिस नहीं दिया। डायलिसिस सेंटर को बंद करके यहां के स्टाफ सदस्य चले गए। वहीं, गंभीर हालत में उन्होंने बेटे को बड़ी मुश्किल से आपातकालीन सेवा में पहुंचा। वहीं, डायलिसिस सेंटर का चिकित्सक भी पहुंच गया। एमर्जेंसी में भी डाक्टर ने हैवी पेन किलर टीका लगाया। वहीं, डायलिसिस करवाने की सलाह दी। शिकायतकर्ता ने कहा है कि यहां पर डायलिसिस सुविधा नहीं मिलने के चलते उन्होंने भांवला में डायलिसिस करवाया, जिससे युवक को राहत मिली। उधर, एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App