खुद फिक्स करें सेंटर-टाइम, वैक्सीन लगवाएं, स्वास्थ्य विभाग की ज्यादा से ज्यादा सेंटर बनाने को कवायद शुरू

By: May 14th, 2021 12:06 am

चंडीगढ़ में 18 प्लस को आज से लगाई जाएगी पहली डोज, स्वास्थ्य विभाग की ज्यादा से ज्यादा सेंटर बनाने को कवायद शुरू

चंडीगढ़, 13 मई(ब्यूरो)

चंडीगढ़ में शुक्रवार से स्वास्थ्य विभाग की ओर से 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन डोज लगाने के लिए तैयारी कर ली गई है। शहर के स्कूलों व कॉलेज में अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करने के लिए सेंटर बनाए जा रहे हैं, जिससे लोगों को कम समय में जल्दी वैक्सीन डोज लग सके। मोबाइल टीम शुक्रवार को सेक्टर-29 के सेवा सदन, गुरुद्वारा सेक्टर-21 सीएसेक्टर-35 के आईएमए हॉ, रेलवे स्टेशन चंडीगढ़ और सेक्टर.17 पंजाब नेशनल बैंक के सेकंड फ्लोर पर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए पहुंच रही है। शहर में कोरोना से बचाव के लिए 18 से 44 साल एज गु्रप को वैक्सीन शुक्रवार से लगेंगी। इसके लिए कोवीशील्ड वैक्सीन की 33 हजार डोज चंडीगढ़ पहुंच गई। इस एज गु्रप के लिए हैल्थ डिपार्टमेंट 10 नए सेंटर खोलेगा। डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज और वैक्सीनेशन प्रोग्राम की नोडल ऑफिसर डा. अमनदीप कंग ने बताया कि इसके लिए प्रोसेस तो वही रहेगा, लेकिन 18 साल से ऊपर के युवाओं के लिए अलग से सेंटर बनाने होंगे। शुरू में 15 दिन के स्लॉट ओपन किए जाएंगे, जिन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया होगा, उसी को वैक्सीन की डोज दी जाएगी।

रजिस्ट्रेशन करवाते समय सेंटर और समय फिक्स कर लें, जो समय आप तय करें उसी समय पर वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच जाएं। डॉ. कंग ने बताया कि शुरू में सात सेंटर आईडेंटिफाई कर लिए हैं। इनमें गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल मनीमाजरा, गवर्नमेंट स्कूल सेक्टर.45ए जीएमएसएच.16 ऑडिटोरियम (तीनों में 200-200 स्लॉट)] पीजीआई लेक्चर थियेटर, एचएस जज डेंटल हॉस्पिटल पीयू, जीएमसीएच.32 और हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर मलोया (चारों में 100.100 स्लॉट) शामिल हैं। इन जगहों पर सेंटर का सेटअप बनाना शुक्रवार से शुरू होगा। बाकी के तीन सेंटर्स भी शुक्रवार को तय किए जाएंगे। प्रशासन ने सीरम इंस्टीट्यूट से 300 रुपए में एक डोज की खरीद की है। यानी प्रशासन ने 99 लाख रुपए में खरीदी हैं। हालांकि प्रशासन 18 से 44 साल के एज गु्रप को फ्री में लगाए जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App