शिक्षण संस्थानों का पूरा स्टाफ फ्रंटलाइन वर्कर, 22 श्रेणियों को मिलेगी वैक्सीनेशन में प्राथमिकता

अब कुल 22 श्रेणियों को मिलेगी वैक्सीनेशन में प्राथमिकता
इन श्रेणियों के दो लाख लोगों को केंद्र के खर्चे पर लगेगा टीका
राज्य ब्यूरो प्रमुख — शिमला
हिमाचल सरकार ने सरकारी तथा प्राइवेट सेक्टर की 22 श्रेणियों को कोरोना वैक्सीन के लिए फ्रंटलाइन वर्कर घोषित कर दिया है। इसमें निजी व सरकारी सभी शिक्षण संस्थानों के समूचे स्टाफ को भी शामिल कर लिया गया है। केंद्र से मिली हरी झंडी के बाद लिए गए इस फैसले का सीधा लाभ हिमाचल प्रदेश के 18 प्लस वैक्सीनेशन ड्राइव को हुआ है। इन 22 श्रेणियों के करीब दो लाख लोगों को केंद्र के खर्चे पर टीका लगेगा। साथ ही इन सभी को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेट किया जाएगा। इसका दोहरा लाभ हिमाचल के उन दो लाख युवाओं को मिलेगा, जो टीकाकरण के इंतजार में कोविन पोर्टल से उलझ रहे हैं।
जाहिर है कि 18 से 44 साल के आयु के बीच के लोगों को राज्य सरकारें अपने खर्च पर टीका लगा रही है। इसके विपरीत 45 प्लस को केंद्र सरकार इस सुविधा का लाभ दे रही है। हिमाचल में 18 प्लस की कैटेगरी में 31 लाख लोगों को टीका लगना है। अभी तक सिर्फ करीब 80 हजार युवाओं का टीकाकरण हुआ है। अब जून महीने में इसी श्रेणी के करीब दो लाख नौजवानों को केंद्र के कोटे से टीका लग जाएगा। इससे कोविन पोर्टल पर कुछ दबाव कम हो जाएगा। इसके चलते प्रदेश के आम नौजवानों को टीका लगवाने में आसानी होगी। इन 22 श्रेणियों के लिए राज्य सरकार ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी है। इसके लिए बाकायदा यह भी स्पष्ट कर दिया है कि इन घोषित श्रेणियों के स्टाफ को कहां से प्रमाण पत्र लेना होगा।
ये देंगे सर्टिफिकेट
श्रेणी प्रमाण पत्र
दिव्यांग वेल्फेयर अफसर
शिक्षण संस्थान प्रभारी
निजी संस्थान डिप्टी डायरेक्टर
पशुपालन वेटनरी अफसर
दूरसंचार टेलीकॉम इंचार्ज
फायर फायर अफसर
फोरेस्ट डीएफओ
आईपीएच एक्सईएन
पीडब्ल्यूडी एक्सईएन
ईपीएफओ सहायक आयुक्त
इंश्योरेंस ब्रांच मैनेजर
ऊर्जा एक्सईएन
पावर प्रोजेक्ट ऊर्जा निदेशक
पोस्टल इंस्पेक्टर पोस्टल
इंडस्ट्री जीएम
पोल्यूशन लैब इंचार्ज
फूड सप्लाई एचओडी
गैस एजेंसी इंस्पेक्टर फूड
लॉटरी-ट्रेजरी ट्रेजरी ऑफिसर
एचआईवी कंट्रोल सोसायटी
जीएडी-एसएडी डिप्टी सेक्रेटरी
विधानसभा सचिव
लोक सेवा आयोग सचिव
कर्मचारी चयन सचिव
राजभवन सचिव
ज्यूडिशियल प्री. अफसर
रेलवे एचओडी
एनसीसी इंचार्ज
कैदी सुपरिटेंडेंट जेल
पर्यटन निगम मैनेजर
कोविड वालंटियर एसडीएम