भारतीय सेना की लिखित परीक्षा टली, 30 मई को होना था रिटन एग्जाम

By: May 5th, 2021 12:02 am

30 मई को होना था सोल्जर सिपाही-क्लर्क-एसकेटी-फार्मासिस्ट के लिए रिटन एग्जाम

मंगलेश कुमार— हमीरपुर

इंडियन आर्मी ने कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 30 मई को होने वाली लिखित परीक्षा का शेड्यूल आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। सोल्जर सिपाही, सोल्जर क्लर्क, एसकेटी और फार्मासिस्ट के लिए ये परीक्षा ली जानी थी। इंडियन आर्मी ने पूरे देश में ही होने वाली लिखित परीक्षा का शेड्यूल स्थगित कर दिया है। लिखित परीक्षा की नई तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी। ऐसे में लिखित परीक्षा की तैयारियों में जुटे युवाओं को जरूर झटका लगा है। बता दें कि ऊना के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 17 से 28 मार्च तक हमीरपुर, ऊना व बिलासपुर जिला के युवाओं की भर्ती आयोजित की गई थी। वहीं 29 मार्च से चार अप्रैल के बीच में शिमला, सोलन, किन्नौर और सिरमौर जिला के युवाआें ने भर्ती में अपनी किस्मत आजमाई थी। जो युवा शारीरिक परीक्षण में पास हो चुके हैं, उनकी 30 मई को हमीरपुर में लिखित परीक्षा रखी गई थी। जबकि ऊपरी हिमाचल के युवाओं की लिखित परीक्षा भी उसी दिन शिमला में जीडी, क्लर्क, एसकेटी और फार्मासिस्ट में आयोजित की जानी थी, लेकिन कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लिखित परीक्षा को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है।

 ऐसे में अभी भी कई युवा भर्ती कार्यालय हमीरपुर में फिट होकर एडमिट कार्ड के लिए पहुंच रहे हैं। इसके चलते भर्ती की तैयारी में लगे युवाओं को जरूर झटका लगा है, क्योंकि लिखित परीक्षा कब होगी इसका कोई पता नहीं है। बताया जा रहा है कि जो युवा भर्ती में मेडिकल प्रक्रिया में अनफिट घोषित किए गए थे, उन्हें आर्मी अस्पताल जलांधर में जांच का आखिरी मौका दिया गया था, ताकि जो युवा वहां पर फिट घोषित हों, तो उन्हें भी लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा सकें। जलांधर से फिट होकर युवाओं के दस्तावेज चैक करने का सिलसिला अभी भी भर्ती कार्यालय हमीरपुर में चल रहा है, क्योंकि कोरोना महामारी के चलते ये प्रक्रिया ढीली पड़ गई है। वहीं भर्ती निर्देशक हमीरपुर कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 30 मई को होने वाली लिखित परीक्षा का शेड्यूल आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। लिखित परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। युवा इंडियन आर्मी की साइट समय-समय पर चैक करते रहें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App