ओवरचार्ज की शिकायत पर जांच, विस अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने निजी अस्पताल का लिया जायजा

By: May 15th, 2021 12:06 am

पंचकूला, 14 मई (मैनपाल)

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा शुक्रवार को पंचकूला के पारस अस्पताल के खिलाफ मरीजों द्वारा ज्यादा पैसे वसूलने की शिकायत मिलने पर निरीक्षण करने के लिए पहुंचे और इस दौरान उन्होंने अस्पताल के मरीजों से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि उन्हें शिकायत मिली थी कि पारस अस्पताल द्वारा मरीजों से ओवर चार्ज किया जा रहा है, जिसकी जांच भी करवाई जाएगी और कोई भी निजी अस्पताल ज्यादा पैसे लेते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के साथ पंचकूला के डीसी, डीसीपी, सीएमओ भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को वह पारस अस्पताल में कोविड.19 के मरीजों से मुलाकात करने पहुंचे और उन्हें किसी प्रकार की समस्या तो नहीं आ रही है, इसके बारे में भी उनसे बातचीत की गई। उन्होंने कहा कि उनके पास पारस अस्पताल के खिलाफ कुछ शिकायतें आई थी और उन शिकायतों पर आज अस्पताल में जांच के लिए पहुंचे थे। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने अपने कोष से कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए 50 लाख की राशि दी गई है, इस पर उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान उपचार व दवाइयों की कमी के कारण किसी भी मरीज की जान नहीं जानी चाहिए इसी के चलते उन्होंने अपने कोष से 50 लाख रुपए पंचकूला की सिविल सर्जन को दिए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App