प्रवासियोंं के लिए मसीहा बने नंगल नगर काउंसिल चेयरमैन

By: May 31st, 2021 12:02 am

निजी संवाददाता — नंगल

महाराष्ट्र से रोजी रोटी के चक्कर में दो दर्जन के करीब प्रवासी मजदूर अपने बच्चों सहित नंगल के साथ लगते ऊना पंहुचे और एक ठेकेदार के पास काम करना शुरू कर दिया लेकिन सैंकडों मील की दूरी तय कर पंहुचे इन प्रवासी मजदूरों को तीन दिन बाद ही ठेकेदार छोड़ कर फरार हो गया वहां से कुछ समाजसेवी लोगों द्वारा एक गाड़ी करवा नंगल भेज दिया और यह सभी मजदूर अपने बच्चों सहित बीते तीन दिनों से नंगल रेलवे स्टेशन पर ही बैठे थे क्यों कि गांव जाने के लिए इनके पास पैसे नही थे।

प्रेस क्लब नंगल के सदस्य अभी राणा को जब इस बारे में पता चला कि प्रवासी अपनी महिलाओं व नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ इधर उधर भटक रहे है, तो उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी नंगल नगर कौंसिल के चेयरमैन संजय साहनी को दी और नगर कौंसिल चेयरमैन संजय साहनी ने अपनी जेब से सभी मजदूरों को महाराष्ट्र तक की टिकटें, बच्चों के लिए खाने का सामान व 3000 से अधिक की नकद राशि रास्ते में खर्च करने के लिए दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App