कांगड़ा में लॉकडाउन की जरूरत, जिला में बेकाबू होते कोरोना संक्रमण पर बोले शांता कुमार

By: May 4th, 2021 12:07 am

दिव्य हिमाचल टीम -पालमपुर

पूरे प्रदेश में कांगड़ा की स्थिति लगातार खराब हो रही है। ऐसा लग रहा है कि अब लॉकडाउन लगाना ही चाहिए। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विचार कर लें और देर न करें। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि लॉकडाउन लगे, तो रोज कमा कर खाने वालों की विशेष मदद अवश्य की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री इसी काम के लिए जनता से दान की अपील करें। शांता कुमार ने कहा कि देश और प्रदेश अति भयंकर दौर से गुजर रहा है। इस महामारी के दौर में ऐसा लग रहा है कि मानो हिमाचल की राजनीति को भी कहीं-कहीं कोरोना हो गया है।

 कुछ विपक्षी देता आलोचना और कठोर भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। एक नेता ने कहा कि सारे संकट के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिम्मेदार हैं। एक नेता ने कहा सरकार झूठ बोल रही है, तो दूसरे नेता ने कहा सरकार ने जनता को धोखा दिया है।  इन शब्दों से प्रदेश का मनोबल टूटता है। आज की परिस्थिति में मनोबल को बनाए रखना सबसे जरूरी है। यह मनोबल जहां टूट रहा है, वहां कई नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर जयराम ठाकुर और सांसद अनुराग ठाकुर सबकुछ कर रहे हैं।  शांता कुमार कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपए पहले दिए हैं। ऐसे में यदि  लॉकडाउन लगता  है, तो जनता की सहायता के लिए वह एक लाख रुपए और देंगे। शांता कुमार ने देश-प्रदेश के उन लाखों योद्धाओं को प्रणाम किया है, जो अपने जीवन को दांव पर लगा कर मोर्चे पर डटे हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App