लाहुल-स्पीति में शाम पांच बजे के बाद किसी को नहीं मिलेगी एंट्री

By: May 16th, 2021 12:01 am

कार्यालय संवाददाता-पतलीकूहल 

जनजातीय क्षेत्र लाहुल-स्पीति में प्रवेश के लिए अब  शाम पांच बजे तक ही क ोविड टेस्ट किया जाएगा, उसके बाद किसी को भी घाटी में प्रवेश करने को नहीं मिलेगा। हालांकि अभी तक लोगों के प्रवेश के लिए कोई समय सीमा नहीं थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए अब लोगों को घाटी में प्रवेश के लिए शाम पांच बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जारी कि गई अधिसूचना के मुताबिक उल्लंघन करने वालों पर सरकार के आदेशानुसार पांच हजार तक का चालान किया जाएगा। लाहुल के सिस्सू में कोविड की टेस्टिंग के लिए लोगों को पांच बजे तक वहां पहुंचना होगा। यदि किसी ने बाहर से कोविड टेस्ट करवाया होगा और रिपोर्ट नेगेटिव होगी उसी को लाहुल में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

 लाहुल में मजदूरों की एंट्री के लिए यदि कोई श्रमिक उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है, तो उस सूरत में संबंधित ठेकेदार व संबंधित विभाग का दायित्व रहेगा। जिला प्रबंधन लाहुल-स्पीति के आदेशानुसार सिस्सू से पांच बजे के बाद किसी भी वाहन को जाने के अनुमति नहीं होगी। वहीं पर टेस्टिंग के बाद मजदूरों को आइसोलेशन में रखना आवश्यक होगा। कोई भी यात्री बिना कोविड टेस्ट करवाए लाहुल में प्रवेश नहीं कर सकेगा। केलांग के एसडीएम राजेश भंडारी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते लोगों की सुरक्षा के लिए लाहुल में बिना कोविड रिपोर्ट किसी को भी प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App