कोरोना का शिकार बना पुलिस कर्मचारी

By: May 24th, 2021 12:01 am

नेरचौक मेडिकल कालेज में चल रहा था इलाज

कार्यालय संवाददाता-शिमला

लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल अस्पताल नरेचौक कोरोना में संक्रमित पुलिस कर्मचारी की मौत हुई। पुलिस महानिदेशक संजय कुडू सहित पुलिस विभाग ने पुलिस कर्मचारी की अकस्मात मृत्यु पर गहरी संवेदना प्रकट की है। वहीं, उन्होंने शोक सतंप्त परिवार को उनकी निरंतर सहायता का आश्वासन दिया है। जानकारी के तहत उक्त कर्मचारी सीआईडी सब-यूनिट पंडोह में उप-निरीक्षक के पद पर तैनात था। संक्रमित आने के बाद उसे उपचार के लिए नेरचौक मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां पर बीते रोज उसकी मृत्यु हो गई। बताते चलें कि कोरोना से अब तक प्रदेश पुलिस के छह कर्मचारियों की मौत हो चुकी है। इससे पहले पांच कर्मचारियों महामारी की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। प्रदेश पुलिस महकमे में अभी तक 2874 कर्मचारी कोरोना सकं्रमित हो चुकें है। इसमें से 2374 कर्मचारी कोरोना को मात देकर स्वच्छ हो चुके हैं, जबकि अभी भी 488 कर्मचारी होम आइसोलेशन में चल रहे है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App