ताउते चक्रवात के बाद दीव में बिजली बहाली में पावरग्रिड का बेहतर योगदान

By: May 31st, 2021 12:02 am

निजी संवाददाता — गुरुग्राम

विद्युत मंत्रालय भारत सरकार के तहत महारत्न सीपीएसयू पावरग्रिड ऑफ इंडिया को ताउते चक्रवात के कारण व्यापक रूप से क्षतिग्रस्त 220 टिबंडी-धोकड़वा और सावरकुंडला-धोकड़वा ट्रांसमिशन लाइनों को बहाल करने का काम सौंपा था, जो दीव को बिजली पहुंचने के महत्त्वपूर्ण ट्रांसमिशन लिंक हैं। चक्रवात की वजह से हुई क्षति के अलावा इन लाइनों के 33 टावर गिर गए थे। पावरग्रिड ने युद्ध स्तर पर बहाली का काम शुरू किया और पावरग्रिड की विशेषज्ञ जनशक्ति सहित लगभग 600 कर्मियों की टीम ने लाइनों की जल्द बहाली के लिए चौबीसों घंटे काम किया। पावरग्र्रिड ने ग्यारह टावरों को स्थापित करने के लिए एमर्जेंसी रेस्टोरेशन सिस्टम का इस्तेमाल किया, जबकि दस नए टावरों का निर्माण भी किया गया।

220 केवी टिबंडी-धोकड़वा लाइन को 28 मई को बहाल कर दिया गया। लाइन को चालू होने से जीईटीसीओ के 66 केवी के 15 सब-स्टेशनों को ऊर्जान्वित किया जा सका है, जिससे दीव और उसके आसपास के क्षेत्रों को भरोसेमंद बिजली की आपूर्ति सुनिश्ििचत की जा सकी है। सावरकुं डला-धोकड़वा लाइन के रेस्टोरेशन का काम अभी प्रगति पर है। विद्युत मंत्रालय ने अपने एक ट्वीट में लिखा है ‘यह बहुत खुशी की बात है कि विद्युत मंत्रालय पावरग्रिड और सभी संबंधितों के सहयोग से 220 केवी धोकड़वा सब-स्टेशन को 220 केवी टिंबडी-धोकड़वा लाइन के माध्यम से चार्ज किया गया है, 28 मई को लोड किया गया है।Ó


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App