भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में ट्रेनी इंजीनियर की वैकेंसी

By: May 15th, 2021 12:06 am

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने ट्रेनी इंजीनियर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। यहां मिल्ट्री कम्युनिकेशन एसबीयू, बंगलूर कॉम्पलेक्स के लिए कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर ट्रेनी इंजीनियर पदों पर भर्ती निकाली गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीईएल की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in के माध्यम से 21 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 30 ट्रेनी इंजीनियर रिक्तियों को भरा जाएगा। इस पद पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को शुरुआत में एक साल के कॉन्ट्रेक्ट पर रखा जाएगा। इसके बाद परफॉर्मेंस और जरूरत के मुताबिक कॉन्ट्रेक्ट तीन साल (ज्वॉइंगिन डेट से) के लिए बढ़ाया भी जा सकता है। बेल ट्रेनी इंजीनियर पद पर आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन, टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक का 4 साल को कोर्स किया होना चाहिए। पहली अप्रैल, 2021 तक उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष तक होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए सरकारी मापदंड़ों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

उम्मीदवारों को उनकी शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। केवल ई-मेल के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को चयन, समय और वेन्यू की तारीखें बताई जाएंगी। साक्षात्कार के लिए चुने गए उम्मीदवारों की सूची भी बीईएल वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपए का भुगतान करना होगा। जबकि पीडब्ल्यूडी, एससी, एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को छूट दी गई है। बीईएल ट्रेनी इंजीनियर पद पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ड्ढद्गद्य-द्बठ्ठस्रद्बड्ड.द्बठ्ठ पर जाएं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें। इसके बाद, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपका एप्लीकेशन फॉर्म जमा हो जाएगा, आगे के लिए फॉर्म की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App