कोरोना से बचने को टीकाकरण बड़ा हथियार, 80 को लगाया टीका, 55 का किया कोरोना टेस्ट

By: May 8th, 2021 12:05 am

चंडीगढ़, 5 मई (निसं)

चंडीगढ़ के पूर्व सांसद, भारत सरकार के अपर महासालीसिटर एवं भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सत्यपाल जैन ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण सबसे बड़ा हथियार है और जो लोग समाज में इस संबंध में टीका लगवाने के कैंप लगा रहे हैं, वे बधाई के पात्र हैं। जैन ने यह बात बुधवार को सेक्टर 47 की डिस्पेंसरी में एरिया पार्षद एवं पूर्व महापौर देवेश मोदगिल द्वारा आयोजित टीका उत्सव के कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि कही। जैन ने देवेश मोदगिल तथा उसके साथियों द्वारा सेक्टर 47 की डिस्पेंसरी में टीका उत्सव जारी रखे जाने के लिए उनकी भरपूर प्रशंसा की।

पूर्व महापौर एवं एरिया पार्षद देवेश मोदगिल ने कहा कि यह कैंप पिछले 17 दिनों से लगातार चल रहा है और इसमें अब तक 1505 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि बुधवार को भी इस कैंप में 80 लोगों को टीका लगाया गया तथा 55 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। इस अवसर पर हैल्थ विभाग के कार्यकारी अधिकारी बलबीर बाधावन, राजीव शर्मा, डॉक्टर काजल, अरुण अग्रवाल, अजय सिंगला, विजय शर्मा, सिद्धांत मोदगिल, करण वासुदेव, जसज्योत अलमस्त और राजीव महाजन भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App