वॉर्नर बोले, अभी विराट को नहीं पकड़ पाएंगे

By: May 25th, 2021 12:02 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पिछले एक दशक से बल्लेबाजी में कई रिकार्ड कायम किए हैं। मौजूदा समय में विराट की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है। इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद से कोहली का खेल लगातार निखरता चला गया है। इस समय कोहली क्रिकेट की दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं।  एक्टिव बल्लेबाजों की लिस्ट में कोहली के नाम सर्वाधिक इंटरनेशनल सेंचुरी दर्ज हैं। विराट ने वनडे में 43 और टेस्ट में 27 शतक लगाए हैं। उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक हैं। आस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर 43 इंटरनेशनल शतक के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वॉर्नर ने इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया है और उन्होंने कोहली की जमकर तारीफ की। वॉर्नर ने लिखा, यह कहना सही होगा कि हम में से कोई भी विराट कोहली को नहीं पकड़ पाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App