75 दिन बाद 60 हजार पॉजिटिव, देश में पीक के बाद कोविड मामलों में लगभग 85 फीसदी कमी

By: Jun 16th, 2021 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

देश में कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार कमी आ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में संक्रमण के 60,471 नए मामले दर्ज किए, जो पिछले 75 दिनों में सबसे कम हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में कोरोना का पीक आने के बाद से रोजाना के नए मामलों में लगभग 85 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि हम यह स्थिति 75 दिन बाद देख रहे हैं। यह बात इस तरफ इशारा करती है कि देश में संक्रमण दर में गिरावट देखी जा रही है। उन्होंने बताया कि भारत में फिलहाल 8,71,508 सक्रिय मामले हैं। 10 मई को सबसे ज्यादा सक्रिय मामले 37,45,237 थे। पिछले सात दिनों में कोरोना के मामलों की ग्रोथ रेट की बात करें, तो 14 जून तक 60,471 मामले सामने आए, जबकि पांच मई से 11 मई के बीच कोरोना के 3,87,098 नए मामले देखे गए थे। पिछले 24 घंटों में एक लाख 17 हजार 525 मरीज स्वस्थ हुए। पिछले 24 घंटों के दौरान 2726 मरीज अपनी जान गंवा बैठे।

दूसरी लहर में बच्चों पर पहले से ज्यादा कहर नहीं

कोरोना की दूसरी लहर में किशोरों और बच्चों पर ज्यादा कहर की बात को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से खारिज किया गया है। यही नहीं मंत्रालय की ओर से इसे लेकर आंकड़े भी जारी किए गए हैं, जो इसकी पुष्टि करते हैं। हैल्थ मिनिस्ट्री के ज्वॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने कहा कि पहली और दूसरी लहर में किशोरों और बच्चों के संक्रमित होने के आंकड़े कमोबेश एक से ही रहे हैं। एक से 10 साल के आयु वर्ग के 3.28 फीसदी बच्चे पहली लहर में कोरोना संक्रमित हुए थे। दूसरी लहर में इस आयु वर्ग के 3.05 फीसदी लोग संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा 11 से 20 साल के आयु वर्ग 8.03 फीसदी लोग पहली लहर में संक्रमित हुए थे, जबकि दूसरी लहर में यह आंकड़ा 8.5 फीसदी रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App