किसान शहीदों के लिए अरदास, दिल्ली संयुक्त किसान मोर्चा के लिए तख्त श्रीकेशगढ़ साहिब में मांगी दुआ

By: Jun 16th, 2021 12:06 am

निजी संवाददाता — अमृतसर

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने पाकिस्तान सरकार को पत्र लिखकर सियालकोट जिले की दसका तहसील के चक्क फतेह भिंडर गांव में स्थित श्रीगुरु नानक देव जी की याद में बने गुरुद्वारा नानकसर साहिब की मरम्मत का आग्रह किया है। एसजीपीसी अध्यक्ष ने पाकिस्तान सरकार से सियालकोट जिले में गुरुद्वारा नानकसर साहिब के रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया है, ताकि मंदिर की तुरंत मरम्मत कराई जा सके। एसजीपीसी कार्यालय से मंगलवार को जारी एक प्रेस नोट में अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने कहा कि अखबार के माध्यम से उनके संज्ञान में आया है कि गुरुद्वारा नानकसर साहिब भवन के अंदर की छतें गिर रही हैं और उन्हें तुरंत ठीक करना महत्वपूर्ण है। धर्मस्थल लोगों को जीवन, अधिकार और सच्चाई के पथ पर चलने के लिए एक मार्गदर्शक हैं। बीबी जागीर कौर ने कहा संगत (भक्तों) की भावनाएं गुरुओं से जुड़े मंदिरों से जुड़ी होती हैं, इसलिए इन इमारतों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देना जरूरी है। बीबी जागीर कौर ने कहा अगर पाकिस्तान सरकार को सिख धर्मस्थल की मरम्मत या पुनर्निर्माण में कोई कठिनाई है, तो इस गुरु घर (घर) की सेवा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, श्री अमृतसर को सौंप दी जानी चाहिए। एसजीपीसी इसके लिए तैयार है। इस जगह की सेवा (स्वैच्छिक सेवा) करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App