बद्दी के फार्मा उद्योग के खिलाफ केस दर्ज, साल्ट का रिकॉर्ड देने में नाकाम रहने पर कार्रवाई

By: Jun 11th, 2021 12:15 am

विपिन शर्मा – बद्दी

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी स्थित फार्मा उद्योग के खिलाफ पुलिस ने डिप्टी ड्रग कंट्रोलर की अगवाई वाली कमेटी की शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई फार्मा कंपनी द्वारा नशे के लिए दुरुपयोग होने वाले एटिज़ोलम साल्ट का रिकॉर्ड प्रदान करने में विफल रहने पर की गई है। काबिलेगौर है कि डिप्टी ड्रग कंट्रोलर मनीष कपूर की अगवाई वाली टीम जिसमें ड्रग इंस्पेक्टर अनूप शर्मा, लवली ठाकुर, प्रोमिला ठाकुर, कुश्ल कुमार व नरेद्र ठाकुर शामिल है, ने पांच जून को बद्दी स्थित मैग्नाटेक इंटरप्राईजिज उद्योग का निरीक्षण किया था।

जांच के दौरान पाया गया कि कंपनी के स्टाक रजिस्टर में 300 ग्राम एटिजोलम सॉल्ट की एंट्री हुई थी, लेकिन कमेटी ने जब जांच की तो 113 ग्राम सॉल्ट ही स्टॉक में पाया गया, जबकि बचे हुए 187 ग्राम सॉल्ट के संर्दभ में कंपनी प्रबंधन बिक्री, खरीद, दवा उत्पादन व विपणन का कोई भी रिकॉर्ड पेश नहीं कर पाया। इस पर कंपनी प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। छह जून को डिप्टी ड्रग कंट्रोलर की अगुवाई वाली टीम ने दोबारा उक्त उद्योग का दौरा किया और छानबीन में यह भी पाया गया कि एटिजोलम से संबंधित दवाईयों की मार्केटिंग जीरकपुर और मुंबई की कंपनियों द्वारा की गई, इन दोनों फर्म के साथ एग्रीमेंट का भी रिकॉर्ड पेश नहीं किया जा सका है जबकि ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत एंग्रीमेंट अनिवार्य है। एसपी बददी रोहित मालपानी ने पुष्टि करते हुए कहा कि ड्रग कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन की एक टीम ने मैग्नाटेक एंटरप्राइजेज का निरिक्षण कर एक शिकायत पुलिस को सौंपी है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App