आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष 10 में आने वाली स्कॉटलैंड की पहली खिलाड़ी बनी कैथरीन ब्रायस

By: Jun 1st, 2021 6:27 pm

दुबई — स्कॉटलैंड की ऑलराउंडर कैथरीन ब्रायस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की मंगलवार को जारी महिला टी-20 रैंकिंग में बल्लेबाजी या गेंदबाजी सूची में शीर्ष 10 में जगह बनाने वाली स्कॉटलैंड की पहली खिलाड़ी बन गईं हैं। ब्रायस ने आयरलैंड के खिलाफ बेलफास्ट में चार मैचों की टी-20 सीरीज में अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने की बदौलत यह उपलब्धि हासिल की है।

बल्लेबाजी रैंकिंग में नौ स्थानों की छलांग के साथ ब्रायस दसवें स्थान पर आ गई हैं, जबकि ऑलराउंडर रैंकिंग में वह तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं। वहीं, ताजा रैंकिंग में भारत की शैफाली वर्मा नंबर एक पर बरकरार हैं। वहीं टॉप 10 लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम स्कॉटलैंड की खिलाड़ी का है, जिसने इतिहास रचा है।

दरअसल स्कॉटलैंड के किसी भी खिलाड़ी ने आज तक आईसीसी की बल्लेबाजी या गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में जगह नहीं बनाई थी। ऐसे में कैथरीन ब्रायस का टॉप 10 में प्रवेश करना स्कॉटलैंड क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App