बाहरा यूनिवर्सिटी वाकनाघाट में कोरोना काल में अनाथ हुए छात्रों की पूरी फीस माफ

By: Jun 10th, 2021 12:08 am

स्टाफ रिपोर्टर — सोलन

कोरोना संकट के बीच जहां पूरा देश व प्रदेश आर्थिक मंदी की मार झेल रहा है, वहीं बाहरा यूनिवर्सिटी वाकनाघाट छात्रों के सुनहरे भविष्य को जगमगाने के लिए आगे आई है। रयात बाहरा ग्रुप ने इस वर्ष ऐसे छात्रों की शत-प्रतिशत फीस माफ करने का निर्णय लिया है, जिन्होंने कोरोना की वजह से अपने माता व पिता दोनों को खोया है। इतना ही नहीं, कोरोना से अपने पिता को खोने वाले छात्रों को भी यूनिवर्सिटी द्वारा 50 प्रतिशत फीस माफ की जाएगी। यह फीस माफी पूरे कोर्स के लिए लागू रहेगी। इसके अलावा यूनिवर्सिटी की ओर से मैरिट में आने वाले छात्रों को भी 25 से 90 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। सोलन में बुधवार को आयोजित पत्रकारवार्ता में बाहरा यूनिवर्सिटी के एडमिशन व मार्केटिंग डायरेक्टर अनुराग अवस्थी ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आर्थिक तंगी से हर वर्ग परेशान है। इस महामारी के चलते पूरा विश्व प्रभावित हुआ है। अनेक ने अपने परिजनों को खो दिया है और कई बच्चे अनाथ हो गए हैं।

कोरोना की वजह से जिन छात्रों ने अपने माता-पिता को खोया है, उनके प्रति रयात बाहरा ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा ने अपनी सहानुभूति जताते हुए उनकी सहायत करने का निर्णय लिया है। उन्होंने निर्णय लिया है कि जिन छात्रों ने माता व पिता दोनों को महामारी के कारण खोया है उनसे यूनिवर्सिटी में किसी भी कोर्स की पूरी फीस माफ की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस नई पहल के साथ ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सिंगल गर्ल चाइल्ड को 50 प्रतिशत स्कॉलरशिप और मैरिट के आधार पर छात्रों को 25 से 90 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर मार्केटिंग रिजनल हेड व पीआरओ गौरव बाली, सीनियर मैनेजर शिवेंद्र गुप्ता व सीनियर एग्जीक्यूटिव नमन शर्मा उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App