जीरकपुर-पिहोवा में बिजली को प्रदर्शन, लोहगढ़ के बाशिंदों ने घेरा दफ्तर, अरनैचा में अफसरों के खिलाफ नारे

By: Jun 12th, 2021 12:06 am

लोहगढ़ के बाशिंदों ने घेरा दफ्तर

जीरकपुर, 11 जून (मुकेश चौहान)

लोहगढ़ क्षेत्र के पार्षदों के नेतृत्व में गांव लोहगढ़ और आसपास की कॉलोनियों के सैकड़ों लोगों ने बिजली आपूर्ति के खराब प्रबंधन को लेकर बिजली बोर्ड कार्यालय का घेराव किया और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि एक्सईएन ने सर्दियों में बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए बिजली काट दी और उन्हें गर्मियों में निर्बाध बिजली आपूर्ति का आश्वासन दिया, लेकिन उन्हें निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं मिल रही, जिसका उन्होंने विरोध किया और कहा कि अगर बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं किया, तो वे शनिवार 12 जून को अंबाला रोड जाम कर देंगे। इस अवसर पर धर्मेंद्र शर्मा, यादविंदर शर्मा, तेजिंदर शर्मा ने कहा कि लोहगढ़ गांव और आसपास की कॉलोनियों, सावित्री एन्क्लेव, सनराइज कॉम्प्लेक्स, सिग्मा सिटी, शर्मा एस्टेट में बिजली की आपूर्ति पिछले तीन दिन से खराब है।

अरनैचा में अफसरों के खिलाफ नारे

पिहोवा, 11 जून (मुकेश डोलिया)

पिछले 10 दिन से बिजली की सप्लाई न आने से शुक्रवार को डेरा दयाल प्लाट के लोगों का गुस्सा भड़क गया। डेरावासियों ने अरनैचा स्थित बिजली घर में कार्यकारी अभियंता के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने बिजली अधिकारियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की। आरोप है कि बिजली अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र में बिजली सप्लाई शुरू कर दी मगर उनके डेरे के साथ भेदभाव करते हुए सप्लाई शुरू नहीं की है। इस मौके पर परमजीत सिंह, साहिल, दलीप सिंह, भजन सिंह, अमरनाथ, साहब सिंह, बूटा सिंह, बिट्टू, बलविंद्र, गुरचरण सिंह, गौरव, आजाद, स्वरूप राम सहित अन्य मौजूद रहे। वहीं मामले को लेकर कार्यकारी अभियंता एमएस धीमान ने बताया कि डेरा दयाल प्लाट में भी बिजली कर्मी बिजली व्यवस्था के लिए पहुंच चुके हंै। शाम तक बिजली सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App