मांग मनवाने को प्रदेश में कर्मचारी करेंगे ट्विट, पुरानी पेंशन बहाली को कल से ट्विटर अभियान

By: Jun 25th, 2021 12:06 am

कार्यालय संवाददाता — मंडी

नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ 26 जून को एनएमओपीएस के आह्वान पर पूरे भारतवर्ष में पुरानी पेंशन बहाली के लिए ट्विटर अभियान शुरू करेगा। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश में भी यह ट्विटर अभियान नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के बैनर तले चलाया जाएगा। नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, महासचिव भरत शर्मा, महिला विंग अध्यक्षा सुनेश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ वैद्य, कोषाध्यक्ष शशि पाल शर्मा, संविधान पर्यवेक्षक श्यामलाल गौतम, आईटी सेल प्रभारी शैल चौहान, मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर संगठन द्वारा 10 लाख से अधिक ट्वीट करने का लक्ष्य रखा गया है तथा प्रदेश में दो लाख से अधिक ट्वीट का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि इस दिन देश के प्रधानमंत्री, विपक्ष के नेता राहुल गांधी, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी यह ट्विट टैग किए जाएंगे, ताकि कर्मचारियों की बात सीधे-सीधे इन सभी तक पहुंच सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App