पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल की तबीयत बिगड़ी, 16 को एसआईटी के समक्ष नहीं हो पाएंगे पेश

By: Jun 15th, 2021 12:08 am

16 को एसआईटी के समक्ष नहीं हो पाएंगे पेश

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

धार्मिक बेअदबी व कोटकपूरा घटनाओं की जांच कर रहे विशेष कार्यबल (एसआईटी) के समक्ष बुधवार (16 जून) को पेश होने में स्वास्थ्य कारणों से असमर्थता जताते हुए पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने सोमवार को एसआईटी से तारीख पुनःनर्धारित करने की अपील की।   शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के यहां जारी बयान के अनुसार श्री बादल ने एसआईटी को लिखे पत्र में कानून से सहयोग करने के अपने इरादे व कटिबद्धता को दोहराया है और कहा है कि उनका ‘न्यायपालिका में पूर्ण विश्वास है‘। उन्होंने कहा है कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है और डाक्टरों ने दस दिन बिस्तर पर आराम करने की सलाह दी है, इसलिए जांच की तारीख पुनःनिर्धारित की जाए। श्री बादल ने पत्र में लिखा है कि जैसे ही उनका स्वास्थ्य बेहतर हुआ, वह कानून के अनुसार अपने वर्तमान चंडीगढ़ आवास पर जांच में शामिल हो पाएंगे। श्री बादल ने उम्मीद जताई है कि यह एसआईटी कानून के अनुसार काम करेगी और निष्पक्ष जांच करेगी और पिछली एसआईटी की तरह नहीं, जिसने कि तुच्छ राजनीतिक लाभ के लिए कानून से खिलवाड़ किया। श्री बादल ने अपने पत्र में लिखा है कि पिछली एसआईटी की जांच को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय खारिज कर चुका है। वह नई एसआईटी से पूरा सहयोग करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App