पूर्व काउंसलर की शिकायत, वार्ड पांच की काउंसलर ने लगाया गाली-गलौज, धमकियां देने का आरोप

By: Jun 16th, 2021 12:06 am

खन्ना, 15 जून (तेजिंदर आर्टिस्ट)

खन्ना के वार्ड नंबर 5 की विधवा महिला काउंसलर ने पूर्व काउंसलर के खिलाफ परेशान करने, गाली-गलौज हाथापाई की कोशिश करने की शिकायत खन्ना के एसडीएम हरबंस सिंह व एसएसपी खन्ना गुरशरण दीप सिंह को की है। इस संबंध में एसडीएम खन्ना हरबंस सिंह का कहना कि वार्ड नंबर पांच की महिला काउंसलर ने जो शिकायत की है ,वह पुलिस का मैटर है पुलिस डिपार्टमेंट को जल्दी एक्शन के लिए भेज दिया गया है। दूसरी तरफ वार्ड नंबर 5 की विधवा महिला काउंसलर ने चेताया है कि अगर हमारी सुनवाई नहीं हुई तो काउंसिल दफ्तर के आगे धरना देंगी।

बता दें कि महिला विधवा काउंसलर वार्ड नं-5 की रीटा रानी पत्नी स्वर्गीय ललित कुमार ने शिकायत में लिखा कि उनके वार्ड में कुछ दिनों से गलियों की लाइटें खराब थीं, जब मैंने बार-बार नगर काउंसिल खन्ना को खराब लाइटों संबंधित सूचित किया, तो मंगलवार को नगर काउंसिल के कर्मचारी मेरे दफ्तर से आगे निकले लगे तो उनके साथ पूर्व कौंसलर कृष्ण पाल व उसकी पत्नी भी थे। जब नगर काउंसिल कर्मचारी से इस बारे पूछा तो पूर्व काउंसलर कृष्ण पाल व उसकी पत्नी मुझसे वह मेरे भाई से गाली गलौच करने लगे और काउंसलर किशनपाल उसकी पत्नी ने मुझे मारने की कोशिश की। काउंसलस ने कहा कि मुझे मेरे परिवार को जान माल का खतरा बना हुआ है ,अगर मेरा कोई जानी माली नुकसान हुआ तो उसका जिम्मेदार पूर्व काउंसलर व उसकी पत्नी होगी। पूर्व कौंसलर कृष्ण पाल का कहना कि मैंने कोई बदतमीजी नहीं की है, न ही कोई धमकी दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App