भारत के पास खिताब जीतने के ज्यादा चांस, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने की भविष्वाणी

By: Jun 11th, 2021 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

टेस्ट क्रिकेट का विश्व कप कहे जा रहे वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अब कुछ दिनों का समय शेष है। डब्ल्यूटीसी का पहला खिताब जीतने के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीम 18 से 22 जून तक साउथैम्पटन के मैदान पर एक दूसरे से भिड़ेंगी। क्रिकेट की समझ रखने वाले दिग्गज खिलाडिय़ों के अनुसार फाइनल में कीवी टीम का पलड़ा काफी हद तक भारी रहने वाले है। हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर की राय अलग है। शोएब ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारत को फेवरेट टीम के तौर पर चुना है। इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब सेशन में एक फैन ने जब शोएब अख्तर से पूछा कि आईसीसी वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप का विनर कौन होगा। इस पर जवाब देते हुए शोएब ने ताजमहल की फोटो शेयर करते हुए भारत की तरफ इशारा किया। उन्होंने फोटो के साथ लिखा, ज्यादा चांस। अख्तर के अनुसार भारत के डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतने के ज्यादा आसार हैं। अख्तर से जब पूछा गया कि उनके हिसाब से मौजूदा समय के दो बेस्ट बल्लेबाज कौन हैं। तो उन्होंने विराट कोहली और बाबर आजम का नाम लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App