असम रायफल्स में नौकरी का मौका, खिलाड़ी महिला और पुरुष 26 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

By: Jun 28th, 2021 12:06 am

एजेंसियां — नई दिल्ली
असम रायफल्स ने मेधावी खिलाड़ी कोटा भर्ती रैली 2021 के लिए आवेदन मांगे हैं। देश भर में चल रही कोविड-19 महामारी की स्थिति के आधार पर भर्ती रैली 24 अगस्त से शुरू होगी, जो अलग-अलग जगहों पर अस्थायी रूप से आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन assamrifles.gov.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से जमा करें। यह भर्ती अभियान कुल 131 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है। 131 रिक्तियों में से 75 रिक्तियां पुरुषों के लिए और 56 रिक्तियां महिलाओं के लिए हैं।

भर्ती रैली के लिए आवेदन करने वाले योग्य उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड, एप्लिकेशन फार्म भरने के साथ-साथ जनरेट होगा। रायफलमैन या रायफल महिला जनरल ड्यूटी के पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा, ऐसे खिलाड़ी, जिन्होंने किसी भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता/राष्ट्रीय प्रतियोगिता/अंतर-विश्वविद्यालय टूर्नामेंट/ राष्ट्रीय खेल/ स्कूलों के लिए खेलों में भाग लिया है, राष्ट्रीय शारीरिक दक्षता अभियान में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा पहली अगस्त 2021 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष तक होनी चाहिए। सामान्य व ओबीसी श्रेणियों को आवेदन शुल्क 100 रुपए है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति व महिलाओं को कोई शुल्क नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App