स्लॉट बुक करवाना जरूरी नहीं

By: Jun 21st, 2021 12:10 am

18-44 साल के 14544 लोगों का किया जा चुका है टीकाकरण

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बिलासपुर
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डा. प्रकाश दड़ोच ने बताया कि शहरी क्षेत्र में रहने वाले 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण हेतु पूर्व की भांति स्लॉट बुक करवाना होगा जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को स्लॉट बुक करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को 21 जून को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर का टीकाकरण राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर में होगा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोड़ा का टीकाकरण राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोड़ा, नागरिक चिकित्साल्य घुमारवीं का टीकाकरण बचत भवन घुमारवीं में होगा।

नागरिक चिकित्साल्य बरठीं, घवाडल व मार्कंड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी, पंजगाईं, झंडूता, तलाई हटवाड़, कुठेड़ा व हरलोग तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भप्यार, मलयावर, कुह-मझवाड़, तल्याणा, मैहरी-काथला, पंथेड़ा, सुसनाल, दधोल, करयालग, बडूसाहनी, लैहड़ी सरेल, गेहड़वीं, ऋषिकेश, गाघोडी, बुहाड़, मरोतन, कलोल, भेड़ी, कपाहड़ा, पनौल, बागी सुंगल, मलोखर, नम्होल, भजूण, बढ़ेतर, मंडीमानवा, राजपुरा, छड़ोल, स्वारघाट स्वाहन, तरसूह, सलोआ, भाखड़ा, टोबा, बैहल तथा गुरु का लाहौर में टीकाकरण होगा। उन्होंने बताया कि जिला से अब तक 160975 लोगों के कोविड-19 के सैंपल जांच के लिए आईजीएमसी लैब शिमला भेजे गए, उनमें से 148213 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई 12510 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 248 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है और 12326 लोग अभी तक कोरोना से निजात पा चूके हैं। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 156953 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है जिसमें से 60 वर्ष से 50611 लोगों को तथा 22945 लोगों को दूसरी डोज दी गई है। 45 से 59 वर्ष तक की 62026 लोगों को पहली डोज व 6827 लोंगो को दूसरी डोज दी गई। 18 से 44 साल के 14544 लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App