अब 11 तक देनी होगी ज्वाइनिंग, प्रदेश सरकार ने प्रोमोट लेक्चरर्ज को तैनाती का दिया वक्त

By: Jun 3rd, 2021 12:08 am

प्रदेश सरकार ने प्रोमोट लेक्चरर्ज को तैनाती का दिया वक्त

सिटी रिपोर्टर — शिमला

कोविड काल में प्रोमोट हुए टीजीटी को एक और मौका ज्वाइनिंग का शिक्षा विभाग ने दिया है। अब 11 जून तक टीजीटी से प्रोमोट हुए लेक्चरर स्कूल न्यू ज्वाइन कर सकते हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है। ऐसे शिक्षक जिन्होंने प्रोमोशन के बाद अपनी ज्वाइनिंग नहीं दी है, उनकी पद्दोन्नति रद्द नहीं होगी। विभाग ने उन्हें ज्वाइन करने के लिए 11 जून तक का समय दे दिया है। शिक्षा विभाग ने अप्रैल के अंतिम सप्ताह और मई महीने में टीजीटी को पदोन्नत कर लेक्चरर स्कूल न्यू बनाया था। पदोन्नति के बाद इन्हें नए स्थानों पर तैनाती दी थी। विभाग के पास ज्वाइनिंग में एक्सटेंशन के लिए बार-बार  आवेदन आ रहे थे। विभाग ने इसमें 11 जून तक की छूट देकर सभी को इस समय अवधि के भीतर ज्वाइन करने के निर्देश जारी किए हैं।

 ज्यादातर शिक्षकों को दूर दराज के स्कूलों में भेजा गया था। कोरोना महामारी के खतरे और उसके बाद कोरोना कर्फ्यू के कारण यातायात व्यवस्था बंद होने के कारण शिक्षक तय समय के भीतर ज्वाइन ही नहीं कर पा रहे थे। निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग डा. अमरजीत शर्मा की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि  टीजीटी से प्रोमोट हुए स्कूल न्यू प्रवक्ता को अप्रैल माह में प्रोमोट कर दिया था। उसके बाद अभी तक  चौथी बार इन शिक्षकों को ज्वाइनिंग के लिए समय आगे बढ़ाया गया है। हालांकि अब शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए हैं कि सभी शिक्षक समय रहते  ज्वाइनिंग दें। इसके बाद किसी भी तरह का कोई समय नहीं बढ़ाया जाएगा, वहीं ट्रांसफर के ऑर्डर भी कैंसिल किए जा सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App