पंजाब पे-कमीशन ने घटाया वेतन, नई भर्तियों में स्केल लागू होने से हिमाचल में पड़ेगा प्रभाव

By: Jun 29th, 2021 12:06 am

कार्यालय संवाददाता — हमीरपुर

पुराने कर्मचारियों को पंजाब पे-कमीशन से नाममात्र या कोई लाभ न मिलने से जहां तैनात कर्मचारी मायूस हैं, वहीं 17 जुलाई, 2020 के बाद हो रही भर्तियों में पंजाब सरकार ने 7वें वेतन आयोग के वे स्केल लागू कर दिए हैं, जिनके कारण भर्ती हो रहे कर्मचारियों को काफी कम वेतन मिलेगा। पंजाब के स्केल ही हिमाचल में लागू होते हैं। ऐसे में प्रदेश की आगामी भर्तियों के स्केल यहां भी घटेंगे। इस निर्णय को हिमाचल प्रदेश राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ ने अनुचित करार देते हुए हिमाचल में लागू न करने की अपील की है। संघ के राज्य अध्यक्ष सुरेश कौशल, उपाध्यक्ष मदन लाल, महासचिव विजय हीर, स्टेट प्रतिनिधि संजय ठाकुर, देश राज, संघ प्रचारक ओम प्रकाश, प्रेस सचिव पवन रांगड़ा, जिला इकाइयों के प्रधान विजय बरवाल, संजय चौधरी, रविंद्र गुलेरिया, राकेश चौधरी, डा. सुनील दत्त, शेर सिंह, नीरज भारद्वाज, रिग्जिन सैंडप, पुष्पराज, रामकृष्ण, अमित छाबड़ा व देशराज शर्मा ने इस मामले में पंजाब पैटर्न लागू न करने की अपील प्रदेश सरकार से की है।

हर घर पाठशाला का अपना हो वेब पोर्टल, हेल्पलाइन

राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ महासचिव विजय हीर ने समग्र शिक्षा अभियान निदेशक से अपील की है कि हर घर पाठशाला में शिक्षण वीडियो स्टोर करने हेतु अपना वेब पोर्टल बनाएं और वीडियो यूट्यूब पर न खुलें, अपितु अच्छी स्टोरेज क्षमता वाले वेब पोर्टल में अपलोड कर वीडियो चलाए जाएं। इसके अलावा होमवर्क व कंटेंट हेल्पलाइन शुरू की जाए। कई बार वीडियो या वर्कशीट्स के लिंक ठीक तरह न बने होने के कारण नहीं खुलते और कई बार कंटेट में त्रुटियां रहती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App