22 साल से सेवा, पर नियमित नहीं, NHM, स्वास्थ्य विभाग समितियों के तहत तैनात कर्मी मायूस

By: Jun 27th, 2021 12:08 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — ऊना

प्रदेश सरकार एनएचएम व स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न समितियों के तहत प्रदेश में नियुक्त 1600 के करीब कर्मचारियों को नियमित पे-स्केल प्रदान करें। यह मांग हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला ऊना के प्रधान रमेश सिंह ठाकुर ने उठाई है। उन्होंने कहा कि पिछले 22 वर्षों से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में ये कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं, परंतु प्रदेश सरकार ने इन कर्मचारियों को नियमित करने के लिए कोई नीति नहीं बनाई। उन्होंने कहा कि एनएचएम के तहत तैनात कर्मचारी कोरोना महामारी के दौर में पिछले 18 माह से विभिन्न पदों पर अपने सेवाएं दे रहे हैं।

एनएचएम व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में 1600 के करीब कर्मचारी डाक्टर, फार्मासिस्ट, एएनएम, लैब तकनीशियन, डाटा एंट्री आपरेटर, अकाउंटेंट, वरिष्ठ ट्रीटमेंट पर्यवेक्षक, जिला कार्यक्रम समन्वयक, खंड कार्यक्रम प्रबंधक, टीबी स्वास्थ्य विजिटर व चालक के पदों पर एनएचएम के तहत अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वहीं, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में फार्मासिस्ट के 221 पद, लैब तकनीशियन के 132, एमएलटी ग्रेड-2 के 581 पद, महिला स्वास्थ्य सुपरवाइजर के 156 पद, पुरुष स्वास्थ्य सुपरवाइजर के 135 पद, पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 1480 पद, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 806 पद, कनिष्ठ सहायक लिपिक के 62 पद, चालक के 303, टीबी स्वास्थ्य विजिटर के छह तथा स्टेनो टाइपिस्ट के 56 पद खाली हैं। महासंघ ने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से एनएचएम व स्वास्थ्य विभाग समितियों के अंतर्गत नियुक्त कर्मचारियों को रेगुलर स्केल जल्द देने की गुहार लगाई व विभाग में इन कर्मचारियों को मर्ज करने का प्रावधान करने की मांग रखी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App