20 घंटे सुलगता रहा उद्योग, पांच करोड़ राख, दमकल विभाग के कर्मचारियों ने जलने से बचाई 25 करोड़ की संपत्ति

By: Jun 16th, 2021 12:06 am

बद्दी में दमकल विभाग के कर्मचारियों ने जलने से बचाई 25 करोड़ की संपत्ति

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बद्दी (बीबीएन)

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत सनसिटी मार्ग पर स्थित हरसोरिया हैल्थकेयर उद्योग में लगी भीषण आग पर 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने काबू पा लिया। आगजनी से उद्योग को पांच करोड़ का नुकसान हुआ है, जबकि करीब 25 करोड़ की संपत्ति को बचा लिया गया है। आगजनी से उद्योग की बेसमेंट में रखी मशीनरी कच्चे व तैयार माल सहित भवन को नुकसान पहुंचा है। इस भीष्ण अग्रिकांड की चपेट में आकर चार कामगार भी झुलस गए थे, जिनमें से कामगार जिंदगी व मौत से जूझ रहे हैं। बता दें कि उक्त उद्योग की बेकाबू आग पर सारी रात दमकल विभाग की टीमें काबू पाने में जुटी रहीं और छह फायर टेंडरों की मदद से लगभग 20 घंटो के बाद इस पर काबू कर लिया। हालात यह रहे कि सोमवार दोपहर करीब दो बजे लगी आग के बाद उद्योग मंगलवार दोपहर 12 बजे तक सुलगता रहा।

दमकल विभाग के अनुसार आगजनी की इस घटना में पांच करोड़ रुपए का प्रांरभिक नुकसान आंका गया है। यहां उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार दोपहर करीब दो बजे सनसिटी रोड स्थित हरसोरिया हैल्थकेयर उद्योग के यूनिट दो की बेसमेंट में एक जोरदार धमाके के बाद आग लग गई थी, जिसकी चपेट में आकर चार कामगार पालमपुर के अजय कुमार (28), यूपी के शाहजहंापुर निवासी शिवांशु (21), यूपी निवासी राधे श्याम (21) और यूपी निवासी देवराज (44) बुरी तरह झुलस गए है, इनमें से दो कामगारों की हालत नाजुक बनी हुई है, क्योंकि दोनों का शरीर करीब 90 फीसदी जल चुका है। दमकल अधिकारी कुलदीप सिंह ठाकुर ने बताया कि पूरी रात दमकल विभाग की टीमें आग पर काबू पाने में जुटी रहीं और सुबह करीबन 12 बजे जाकर आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस आग लगने के कारणों की पड़ताल कर रही है। फिलवक्त उद्योग प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App