हर स्कूल में दो टीचर हैल्थ एंबेसेडर, प्रदेश में शिक्षक हर शनिवार छात्रों को हैल्थ पर देंगे टिप्स

By: Jun 29th, 2021 12:06 am

सिटी रिपोर्टर — शिमला

प्रदेश के हर सरकारी स्कूल से दो शिक्षक अब हैल्थ एंबेसेडर बनेंगे। इस दौरान छात्रों को स्वास्थ्य से संबंधित टिप्स देंगे। सोमवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में यह फैसला लिया गया। हर शनिवार बैग फ्री-डे पर शिक्षक छात्रों को विभिन्न स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां उपलब्ध करवाएंगे। वहीं बाल्यावस्था में होने वाली बीमारियों से किस तरह से बचा जा सकता है, इस पर भी जागरूक किया जाएगा। बच्चों के समग्र शैक्षणिक विकास के लिए अब विद्यालयों में प्रत्येक शनिवार को स्कूल हैल्थ एंड वेलनेस-डे आयोजित होगा। शिक्षक हैल्थ एंड वेलनेस एंबेसेडर बनेंगे। ऐसा इसलिए कि बच्चों के समग्र विकास में स्वास्थ्य एवं पोषण-स्तर की सकारात्मक भूमिका होती है। इसी प्रोग्राम के तहत एनिमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत बच्चों को एनीमिया या इससे होने वाली समस्या से बचाने के लिए साप्ताहिक आयरन फॉलिक-एसिड कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।

प्राथमिक विद्यालयों में पांच से नौ वर्ष के बच्चों को सप्ताह में एक बार शनिवार को आयरन की गुलाबी गोली का सेवन करवाना सुनिश्चित किया जाएगा। माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 10 से 19 वर्ष के किशोर-किशोरियों को सप्ताह में एक बार शिक्षकों द्वारा आयारन की नीली गोली का सेवन करवाया जाएगा। प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा स्वस्थ व्यवहार को बढ़ावा देने व विभिन्न बीमारियों के रोकथाम को आयु विशेष शिक्षा प्रदान की जाएगी। हेल्थ एंड वेलनेस एंबेसेडर प्रत्येक सप्ताह एक घंटे रोचक गतिविधियों के माध्यम से सत्र आयोजित करेंगे। प्रत्येक कक्षा से दो नामित छात्र इन स्वास्थ्य संवर्धक संदेशों को समाज तक पहुंचाने के लिए हेल्थ एंड वेलनेस मैसेंजर के रूप में कार्य करेंगे। विद्यालय में प्रत्येक बुधवार को हेल्थ एंड वेलनेस-डे का आयोजन किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App