विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का मानना, बिना लार के भी स्विंग होगी गेंद

By: Jun 16th, 2021 12:06 am

एजेंसियां — मुंबई

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का मानना है कि इंग्लैंड के साउथैम्प्टन में खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में गेंद लार के बिना भी ङ्क्षस्वग करेगी। उन्होंने कहा कि टीम में से किसी गेंदबाज को गेंद को ङ्क्षस्वग कराते रहने की जिम्मेदारी लेने होगी। इशांत ने मंगलवार को डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान लार के उपयोग के महत्त्व को लेकर साझा किए अपने विचार में ये बाते कहीं हैं। उन्होंने स्टार स्पोट््र्स के कार्यकम ‘क्रिकेट कनेक्टेड  पर कहा कि अगर यहां की परिस्थितियों में गेंद को अच्छी तरह से ङ्क्षस्वग कराना जारी रखा जाए, तो गेंदबाजों के लिए इन मुश्किल परिस्थितियों में भी विकेट लेना आसान होगा।

आपको अलग तरह से प्रशिक्षित होने और बदलाव के अनुकूल होने की जरूरत है। भारत में आपको कुछ समय बाद रिवर्स ङ्क्षस्वग मिलती है, लेकिन इंग्लैंड में स्वग की वजह से गेंद की लेंथ फुल हो जाती है, इसलिए आपको गेंद की लेंथ में समायोजन (एडजस्टमेंट) करना होगा। यह करना आसान नहीं है और यहां का मौसम ठंडा है, इसलिए मौसम के अनुकूल होने में समय लगता है। तेज गेंदबाज ने कहा कि क्वारंटाइन भी चीजों को मुश्किल बना देता है, क्योंकि आप मैदान पर नहीं जा सकते। आईपीएल के बाद हमें मैदान में जाकर ट्रेङ्क्षनग करने की इजाजत नहीं थी। जिम में ट्रेङ्क्षनग करना और जमीन पर ट्रेङ्क्षनग करना बहुत अलग होता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App