50 पद और छह हजार कतार में, पांच जिलों में हुआ जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट के लिए टेस्ट

By: Jul 22nd, 2021 12:08 am

प्रदेश के पांच जिलों में हुआ कृषि विश्वविद्यालय के जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट के लिए टेस्ट

कार्यालय संवाददाता— पालमपुर

बेरोजगारों की बढ़ती फौज के बीच में एक-एक पद के लिए सैकड़ों युवा आवेदन कर रहे हैं। बीते दिनों प्रदेश कृषि विवि ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 50 पद भरने के लिए आवेदन मांगे थे। इन 50 पदों के लिए दस हजार से अधिक युवाओं ने आवेदन किया था और हाल ही में पांच जिलों में आयोजित परीक्षा में छह हजार से ज्यादा युवा परीक्षा में बैठे हैं। प्रदेश कृषि विवि से मिली जानकारी के अनुसार, कनिष्ठ कार्यालय सहायक (सूचना प्रौद्योगिकी) के 50 पदों को भरने के लिए आयोजित लिखित परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हो गई है। परीक्षा के लिए प्रदेश के पांच जिलों कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, मंडी और सोलन में 43 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। इस परीक्षा के लिए लगभग दस हजार से अधिक उम्मीदवारों (10091) ने आवेदन किया था, जिसमें से लगभग 62 प्रतिशत उम्मीदवार (6204) परीक्षा में शामिल हुए। कुलपति प्रो. एचके चौधरी ने रजिस्ट्रार संदीप सूद, उप रजिस्ट्रार अशोक नेगी और कुलपति सचिवालय के सदस्यों के साथ कुछ परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। कुलपति ने परीक्षण के शांतिपूर्ण संचालन पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, परीक्षण समन्वयकों और अन्य कर्मचारियों के साथ संबंधित संस्थानों की भी सराहना की, जहां लिखित परीक्षा की व्यवस्था की गई थी। संबंधित उपमंडलों को सहयोग और सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने के लिए कुलपति ने उपमंडल अधिकारियों का भी धन्यवाद दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App