मनमानी महंगी पड़ेगी

By: Jul 16th, 2021 12:05 am

जनता और विशेषकर पर्यटकों से अनुरोध करना चाहता हूं कि हिमाचल में मुख्यमंत्री ने जन-साधारण एवं पर्यटकों के लिए चरणबद्ध तरीके से काफी छूट दे दी है। परंतु हममें से अधिकतर एसओपी का पालन न करते हुए, मास्क का प्रयोग, सामाजिक दूरी एवं स्वच्छता इत्यादि नियमों का पालन करने में लापरवाही कर रहे हैं। पर्यटक स्थलों, मंदिरों, बाजारों व समारोहों में भीड़ बनाकर सरेआम सुरक्षा नियमों को नजरअंदाज कर रहे हैं। मेरा निवेदन है कि क्या सरकार, पुलिस, प्रशासन जिम्मेदार होगा, अगर ईश्वर न करे, संक्रमण की तीसरी लहर भयानक महामारी का रूप ले ले या हम स्वयं ही इस खतरे के उत्तरदायी होंगे। अपनी सुरक्षा में ही परिवार, मोहल्ले, गांव, शहर, प्रदेश व देश की सुरक्षा है। सरकार, प्रशासन, पुलिस व सामाजिक संस्थाएं बहुत कुछ अच्छा कर रही हैं, परंतु हमारी सोच में कमी है, हम जरूरी नियमों का पालन न करके स्वयं ही खतरे की घंटी बजा रहे हैं। देश-विदेश के पर्यटक हिमाचल में घूमने के लिए जरूर आएं, लेकिन सरकार द्वारा जारी प्रोटोकाल का पालन अवश्य होना चाहिए, तभी कोरोना महामारी को हम अपने से दूर रख पाएंगे।

-एसके भटनागर, पपरोला


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App