…डेढ़ घंटा बंद हो गया बिलासपुर बस अड्डा

By: Jul 25th, 2021 1:04 am

आरएम के तबादले पर नाराज एचआरटीसी चालक; कर्मचारियों ने अड्डे के गेटों में लगा दी बसें, सवारियों को हुई परेशानी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बिलासपुर
बिलासपुर जिला मुख्यालय पर स्थित बस अड्डा में शनिवार को दोपहर बाद उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक हिमाचल पथ परिवहन निगम के कुछ चालकों ने बस अड्डा को बंद कर दिया। चालकों ने लगभग डेढ़ घंटे के लिए बस अड्डा बंद रखा और बाद में शिमला से आदेश मिलते ही बस अड्डे में बसों का आवागमन बहाल हुआ व कर्मियों ने हड़ताल स्थगित की। कर्मियों ने बस अड्डा के एंट्री व एग्जिट गेट पर अपनी बसें लगाकर दोनों गेट बंद कर दिए थे जिससे बस अड्डा में मौजूद सवारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, निजी बसें भी बस अड्डा के बाहर खड़ी हुई, जिससे कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ।

हालांकि, बस अड्डा चौक पर तैनात यातायात पुलिस कर्मियों ने मोर्चा संभालते हुए यातायात को बहाल करवाया। शनिवार को दोपहर बाद हिमाचल पथ परिवहन ड्राइवर्ज यूनियन के पदाधिकारियों ने बस अड्डा को पूरी तरह से बंद कर दिया। उनका कहना था कि शिमला में आरएम के तबादले मामले को लेकर यह अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की गई है। इस दौरान एचआरटीसी के चालकों ने एकजुटता के नारों के साथ आवाज बुलंद की और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App