महंगाई से ध्यान हटा रही भाजपा

By: Jul 22nd, 2021 12:45 am

जिलाध्यक्ष बोले, कोरोना की पहली राहत का पैकेज मिला नहीं दूसरे का पता नहीं

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- हमीरपुर
आज देश के सामने महंगाई व बेरोजगारी और उससे बड़े स्तर पर पैदा हुई भुखमरी मुख्य मुद्दे हैं। लेकिन इन ज्वलंत समस्याओं से दिशा भटकाने के लिए केंद्र की मोदी व प्रदेश की जयराम सरकार आधारहीन मुद्दों को लेकर सामने आ जाती है। यह आरोप जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इन्हीं कारणों से देश और प्रदेश में गरीब आदमी की स्थिति बड़ी ही दयनीय हो चुकी है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना की पहली लहर में प्रधानमंत्री द्वारा 20 लाख करोड़ का राहत पैकेज घोषित किया गया था परंतु कोरोना पीडि़त परिवारों को हिमाचल प्रदेश में तो कोई धनराशि नहीं मिली और अब दूसरी लहर में प्रधानमंत्री द्वारा 23 हजार करोड़ धनराशि राहत पैकेज के रूप में घोषित की गई है।

जिला अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है उसका अंजाम भी पहले जैसा ही होगा। उन्होंने कहा कि कारपोरेट घरानों द्वारा चलाई जा रही सरकार के हृदय में गरीब आदमी के लिए कोई संवेदना नहीं बची है। राजेंद्र जार ने कहा राजनीति में नैतिक मूल्यों की दुहाई पीटने वाली भाजपा आज दलबदल की मुख्य संचालक बन चुकी है। इसके लिए वह किसी भी स्तर पर जा सकती है। पेगासस जासूसी कांड इसका बड़ा उदाहरण है जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ-साथ कई अन्य नेताओं, पत्रकारों आदि का नाम भी शामिल है। अभी तक इस मामले को लेकर कोई जांच भी आरंभ नहीं हुई है और कई केंद्रीय मंत्रियों, भाजपा नेताओं जिसमें हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री भी शामिल है मोदी सरकार को क्लीन चिट दे दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App