कभी नहीं भूल सकते शहीदों का बलिदान

By: Jul 27th, 2021 12:22 am

गाहर में बोले खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग, कारगिल विजय दिवस पर फहराया झंडा

स्टाफ रिपोर्टर—घुमारवीं
ग्राम पंचायत गाहर में कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने झंडा फहराने के साथ ही कारगिल शहीदों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि सभी के लिए कारगिल विजय दिवस गौरव, गर्व और सम्मान के साथ प्रेरणा भरा दिवस है। उन्होंने कहा कि प्रदेश देव भूमि होने के साथ-साथ वीरभूमि भी रही है। प्रदेश के हजारों युवा सेना व अद्र्धसैनिक बलों में अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए मातृभूमि की रक्षा के लिए तैनात है। उन्होंने कहा कि कारगिल की लंबी लड़ाई पाकिस्तान की मानसिकता का ही परिणाम है। जिन्होंने भारत की पुन्य भूमि पर कब्जा करने की सोच रखी और जिसका परिणाम हमारे वीर सैनिकों द्वारा करारी हार के साथ दी गई।

उन्होंने कहा कि वर्ष 1999 में मई माह के प्रथम सप्ताह में पड़ोसी देश की कायर हरकत से आरंभ हुआ कारगिल युद्ध भारतीय जवानों की वीर गाथा के साथ आपरेशन विजय के माध्यम से अंतिम परिणति तक पहुंचा। राजेंद्र गर्ग ने कहा कि भारतीय सैनिक विषम स्थिति व कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद दुश्मनों के दांत खट्टे करते हुए 26 जुलाई, 1999 को इन घुसपैठियों को पूर्ण रूप खदेड कर कारगिल पर फतह पाई। उन्होंने इस मौके पर कारगिल युद्ध के नायक संजय कुमार जिन्हें सर्वोच्च सैनिक सम्मान एवं परम वीर चक्र से नवाजा गया और परम वीर चक्र कैप्टन विक्रम बत्रा आदि सभी शहीद सैनिकों को याद किया। उन्होंने कहा कि शहीद सैनिकों और उनके आश्रितों को हर सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कश्मीर में शहीद हुए शहीद सूबेदार संजीव कुमार के नाम पर शहीद सुबेदार संजीव कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड़ का दर्जा दिया गया है। इस मौके पर कर्नल जयदेव, कैप्टन सुरजीत सिंह, कैप्टन दाता राम, कैप्टन राम कृष्ण, सुबेदार प्रताप्त सिंह, मंडलाध्यक्ष सुरेश ठाकुर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जोरावर सिंह पटियाल, प्रधान ग्राम पंचायत गाहर तारा चंद, उपप्रधान राम सिंह, शहीद पूर्व सैनिक लिग के विभिन्न पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App