Corona : कोरोना की तीसरी लहर का खतरा टला

By: Jul 23rd, 2021 12:12 am

जीएमसीएच-32 का सीरो सर्वे, 80 फीसदी लोगों में मिली एंटीबॉडी

पीजीआई बोला, 70 फीसदी से ज्यादा बच्चे पा चुके हैं सुरक्षाकवच

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

कोरोना संक्रमण को लेकर जीएमसीएच-32 के चंडीगढ़ में किए गए सीरो सर्वे के परिणाम सकारात्मक आए हैं। इस सर्वे में सामने आया है कि 80 फीसदी से अधिक लोग ऐसे हैं, जिन्हें कोरोना हो चुका है। इन सभी में एंटीबॉडी डिवेलप हो चुकी है। सर्वे के बाद अब अनुमान लगाया जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर खतरा टल गया है, क्योंकि करीब-करीब अब सभी में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एंटीबॉडी बन चुकी है। इसका कारण कहीं न कहीं यह भी है कि 77 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन की एक डोज लग चुकी है। इस डोज की वजह से भी इनमें एंटीबॉडी बनी हैं। जीएमसीएच-32 ने व्यस्कों पर कोरोना वायरस का संक्रमण जानने के लिए सीरो सर्वे किया है। इसके शुरुआती परिणाम काफी सुखद रहे हैं।

 सीरो सर्वे में सामने आया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 68, अर्बन एरिया में 83.5 और कॉलोनियों में 79.8 फीसदी लोगों को कोरोना संक्रमण हो चुका है। इनमें ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें पता ही नहीं चला कि वे कब संक्रमित हुए। इन सभी लोगों में कोरोना वायरस से लड़ने की एंटीबॉडी मिली हैं। यह जानकारी जीएमसीएच-32 की डायरेक्टर डा. जसबिंदर कौर ने जानकारी दी। उधर, पीजीआई डायरेक्टर डा. जगत राम ने बच्चों के सीरो सर्वे की जानकारी देते हुए बताया कि छह से 18 वर्ष के सेक्टर एरिया के 67.4, रूरल में 74.4 और कॉलोनी में 73.2 बच्चों में एंटीबॉडी पाई गई हैं। इससे यह साफ  होता है कि इन्हें पहले कोरोना हो चुका है। अब कोरोना से लड़ने के लिए इनके शरीर में एंटीबॉडी बन चुकी है। इससे यह स्पष्ट है कि बच्चों को कोरोना का खतरा काफी कम है। तीसरी लहर में भी यह सुरक्षित रहेंगे। डा. अमनदीप कंग ने बताया कि चंडीगढ़ में अभी तक सात लाख नौ हजार 180 लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App