बारिश से तबाही, सड़क के मलबे से भारी नुकसान

By: Jul 22nd, 2021 12:54 am

कीचड़ में दबे शौचालय-गोशालाएं; फसलें भी तबाह, जौल-बिहाली में निर्माणाधीन सड़क का मलबा बना आफत

स्टाफ रिपोर्टर — बंजार
बंजार उपमंडल की ग्राम पंचायत मंगलौर के अंतर्गत पडऩे वाले गांव बिहाली व जौल के लिए निर्माणाधीन सड़क आफत बन गई। बारिश के दौरान ग्रामीणों को सड़क का मलबा काफी परेशान कर रहा है। निर्माणाधीन सड़क दंधार-मठियाणा ग्रामीणों को भरी बरसात में आफत बनती जा रही है। मंगलवार रात ग्रामीणों को डर के साए में जाग कर बितानी पड़ी। ग्रामीणों भोला सिंह ठाकुर, रघुवीर सिंह, टेक सिंह, मनोरमा ने बताया कि दंधार-मठियाना सड़क जो बन रही है। उसका मलवा सड़क के किनारे नाले में डंप कर रखा है। बड़े-बड़े पत्थर गांव की ओर सड़क किनारे ढेर लगा रखे हैं। मंगलवार रात को बारिश होने के कारण गांव में डंप किया मलबे से उक्त व्यक्तियों के तीन शौचालय व एक गोशाला सहित पानी पाइपें व मशीन मलबे में दब गईं। ग्रामीण चरण सिंह संधु की बजरी-रेत भी तबाह हो गई उक्त ग्रामीणों का कहना है खेतों की खड़ी फसल तबाह हुई।

जौल, बिहाली, फागुपुल और मंगलौर की पेयजल आपूर्ति पूर्ण रूप से ठप हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों गांव के लोग रात भर सो नहीं पाए। ग्राम पंचायत मंगलौर प्रधान लवली ठाकुर ने गांव का मौका किया। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पहले इस संदर्भ में ग्राम सभा के आधार पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बात की गई थी व 1100 पर भी शिकायत दर्ज करवाई थी, पर कोई हल नहीं निकला। मंगलवार रात को हुई बारिश के साथ सारा मलबा गांव की ओर आया। दोनों गांव के लोग आक्रोश में आ गए हैं। वहीं, विभाग से जल्द से जल्द समस्या का हल करने की गुहार लगाई है। लोगों ने चेताया है कि यदि समस्या का जब तक हल नहीं किया गया, तब तक सड़क का कार्य होने नहीं दिया जाएगा। उधर, लोक निर्माझा विभाग के अधीशाषी अभियंता चमन लाल ठाकुर ने कहा कि भारी बरसात के कारण पहाड़ी में कटाव से मलवा उतरा है। अगर गांव में किसी के घर के आसपास या कहीं मलवा आया है, तो उसे विभाग अपनी लेबर से हटवा देगा और अन्य किसी भी प्रकार की मदद ग्रामीणों को चाहिए होगी तो विभाग की तरफ से हर संभव सहायता की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App