पीओके में चुनावी हिंसा, दो की मौत

By: Jul 26th, 2021 12:02 am

इमरान की पार्टी का बवाल; विपक्ष बोला, आपसे तो भारत अच्छा

एजेंसियां — इस्लामाबाद

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में विधानसभा के लिए रविवार को मतदान हुआ। पीओके में विधानसभा चुनाव के दौरान इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इनसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं ने जमकर हिंसा की। इस हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि विपक्षी पार्टियों के कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं। सत्तारूढ़ दल की हिंसा से बौखलाए विपक्षी उम्मीदवार ने तो भारत को बुलाने की बात कह दी। उन्होंने इमरान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आपसे तो भारत अच्छा है, वद्द कम से कम चुनावी हिंसा तो नहीं करते हैं। रविवार को पीओके की 45 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला इमरान खान की पार्टी पीटीआई और नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के बीच माना जा रहा है। पीओके के कोटली जिले के एक मतदान केंद्र पर पीपीपी कार्यकर्ताओं के साथ झड़प में पीटीआई के कम से कम दो कार्यकर्ता मारे गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App