एचआरटीसी पेंशनरों की जयराम सरकार को चेतावनी, पहली तारीख को पेंशन दें अन्यथा परिणाम भुगतने को रहें तैयार

By: Jul 21st, 2021 12:05 am

पहली तारीख को पेंशन दें अन्यथा परिणाम भुगतने को रहें तैयार

कार्यालय संवाददाता — कुल्लू

हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच की बैठक प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रभारी मंडी मंडल सुरेंद्र सूद की अध्यक्षता में हुई, जिसमें परिवहन पेंशनरों ने हिमाचल सरकार एवं निगम प्रबंधन के प्रति रोष प्रकट किया और मांग की गई कि पेंशन का भुगतान हर माह की पहली तारीख को किया जाए। वहीं, चेताया है कि दस दिनों के भीतर सरकार कल्याण मंच को वार्ता के लिए बुलाए। यह भी मांग की गई कि पेंशन के पैसों का प्रावधान बजट में या फिर कोई स्थायी प्रावधान किया जाए, ताकि पेेंशन समय पर मिल सके, जिसके बारे में परिवहन पेंशनर आज तक 13 बार मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री से मिले, परंतु आश्वासनों के सिवाए कुछ भी नहीं मिला। इसके अतिरिक्त हाल ही में पांच जुलाई को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को भी कुल्लू में मांगों का ज्ञापन सौंपा था, लेकिन आज 15 दिन ज्ञापन को हो गए हैं, लेकिन कोई जवाब नहीं मिल पाया, जिस पर परिवहन पेंशनरों में बड़ा रोष है, जिसका जवाब कल्याण मंच के पेंशनर आने वाले लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों में सरकार को देंगें। सरकार के विरोध वोटिंग की जाएगी।

अगर सरकार फिर भी नहीं मानीं तो परिवहन पेंशनर हर विधानसभा में 2022 में होने वाले चुनावों में गांव-गांव जाकर सरकार के विरुद्ध कार्य करेंगे, जिससे जयराम सरकार को हार का मुंह देखना पड़ सकता है। क्योंंकि वर्तमान में परिवहन पेंशनरों के चिरलंबित वित्तीय लाभ 260 करोड़ लंबित पड़े हैं, जिन्हें सरकार देने में आना-कानी कर रही है। लंबित 2021 आज तक के मेडिकल बिलों का भुगतान करना एवं अन्य कई प्रकार के वित्तीय लाभों का भुगतान करना आदि मांगे हैं। यदि मांगों पर गौर नहीं किया गया तो आपात बैठकर विधानसभा और मुख्य कार्यालय के प्रांगण में धरना-प्रदर्शन किया जा सकता है। बैठक में बेली राम, परमदेव, बाबू राम, मंगल राम, सुखसागर, सुरेश कुमार, सुशील कुमार, मनी राम, भोला राम, चेत राम, मोहर सिंह, गंगा राम, जयवंती, निर्मला देवी, नर्वदा देवी, तोली देवी, छेरिंग लामो, कमला देवी, करमा डोलम आदि पेंशनरों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App