हिमाचल में कल से 18 प्लस को टीका

By: Jul 18th, 2021 12:15 am

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

हिमाचल में सोमवार 19 जुलाई से 18 प्लस वालों के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू होने जा रहा है। रोजाना 75 हजार युवाओं को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनसाइट ही रजिस्ट्रेशन होगा, जबकि शहरों में स्लॉट बुकिंग के बाद 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। सरकार के पास इस समय पांच लाख वैक्सीन का स्टॉक है। ऐसे में अगर रोजान 75 लाख को भी वैक्सीन लगती है, तो एक सप्ताह में यह खत्म हो जाएगी। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि वैक्सीन की खेप अब भारत सरकार से लगातार मिलती रहेगी। ऐसे में यह उम्मीद है कि ये वैक्सीनेशन अभियान इसी तरह आगे भी चलता रहेगा। गौरतलब है कि राज्य में 30 जून से 18 प्लस वालों के लिए वैक्सीन पर पूरी तरह से विराम लग गया था। वैक्सीन की कमी होने के कारण सरकार ने हिमाचल में वैक्सीनेशन ड्राइव को रोक दिया था। इसके आद से अभी तक केवल 45 प्लस वालों को ही वैक्सीन लगाने का कार्य चला हुआ है।

स्वास्थ्य विभाग का कहना था कि केंद्र  से वैक्सीन की कम खेप मिल रही है, जिससे राज्य में वैक्सीन का संकट छा गया था। इस वजह से इस ड्राइव को रोका गया था। रोजाना एक लाख से ज्यादा युवा वैक्सीन लगाने के लिए पहुंच रहे थे। अब दोबारा से राज्य के पास वैक्सीन की खेप मिलना शुरू हो गई है। स्वास्थ्य सचिव ने भी पहले ही यह साफ कर दिया था, जब तक तीन लाख से ज्यादा डोज नहीं हो जाती, तब तक 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीनेशन अभियान शुरू नहीं होगा। अब हिमाचल के पास पांच लाख वैक्सीन की डोज है। ऐसे में अब सोमवार 17 जुलाई से 18 से 44 साल वालों को वैक्सीनेशन लगने जा रही है। शहरों में स्लॉट बुकिंग का समय दोपहर 12 बजे से एक बजे तक रहेगा। सोमवार को लगने वाली वैक्सीन के लिए रविवार को स्लॉट खोले जाएंगे। इसके अलावा आने वाले सभी दिनों के लिए भी इसी तरह एक दिन पहले दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी। एनएचएम के मिशन निदेशक हेमराज बैरवा का कहना है कि सोमवार 17 जुलाई से 18 प्लस को वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया जा रहा है। पहले की तरह ही वैक्सीन लगेगी। राज्य के पास 5 लाख डोज पड़ी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App