श्रीलंका ने आखिरी वनडे में तीन विकेट से हराया भारत, भारत ने दिया था 227 रन का टारगेट

By: Jul 24th, 2021 12:06 am

एजेंसियां— कोलंबो

भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया, जिसे श्रीलंका ने तीन विकेट से अपने नाम कर लिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 227 रन का टारगेट दिया। बारिश की वजह से डकवर्थ लुईस मैथड के तहत टीम इंडिया के टोटल में एक रन बढ़ाया गया। फिर जवाब में खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 39 ओवर में 7/227 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। श्रीलंका के लिए फर्नाडो ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। इससे पहले भारत ने श्रीलंका को तीसरे वन-डे में 227 रनों का टारगेट दिया है। श्रीलंकाई स्पिनर्स ने कहर बरपाते हुए छह विकेट लिए। प्रवीण जयविक्रमा और अकिला धनंजय ने 3-3 विकेट लिए। मनीष और हार्दिक लगातार तीसरे वनडे में फेल रहे। वहीं पृथ्वी शॉ वनडे में पहली फिफ्टी से चूक गए। उन्हें 49 रन के निजी स्कोर पर श्रीलंकाई कप्तान शनाका ने एलबीडब्ल्यू किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App