हरा-भरा शहर बनेगा पंचकूला, मेयर बोले, दस लाख फुट एरिया में लगाई जा रही घास बढ़ाएगी खूबसूरती

By: Jul 22nd, 2021 12:06 am

पंचकूला, 21 जुलाई (मैनपाल)

शहर की हरियाली बढ़ाने के लिए विभिन्न स्थानों पर हरी घास लगाने का काम जारी है। औद्योगिक क्षेत्र फेस एक और सेक्टर 14 के आसपास हरी घास लगाई जा रही है। घास लगने के बाद बरसाती पानी के जमीन में जाने से कम हो रहा जमीनी पानी का स्तर भी बढ़ जाएगा। पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि लगभग 10 लाख फुट एरिया में हरी घास लगाने का काम अलॉट किया गया है। काम पूरा होने के बाद संबंधित एजेंसियों की ओर से एक साल तक इस घास क्षेत्र का रखरखाव किया जाएगा। समय पर घास की कटाई की जाएगी। मानसून सीजन में रोड साइड पर घास लगाई जा रही है, जोकि उगने लगी है। कुछ जगह रोड साइड पर यूरोपियन देशों की तर्ज पर रंग.बिरंगे फूलों की क्यारियां बनाई जाएंगी। पंचकूला को वैसे भी हरा-भरा शहर कहा जाता है, लेकिन कुछ जगहों पर टाइलें लगाकर पत्थरों का शहर बनाने की मुहिम चल रही थी, जिस पर मेयर कुलभूषण गोयल ने लगाम कस दी। मेयर बनते ही उन्होंने निर्देश दे दिये थे कि अब कहीं भी टाइलें बेवजह नहीं लगाई जाएंगी। जहां पर कोई और विकल्प नहीं होगा, केवल वहीं पर टाइलें लगेंगी। सेक्टर 14 में वैल कालोनी के पास काफी बड़े क्षेत्र में पिछले कई सालों से गंदगी, झाडिय़ां उगी हुई थी। इस एरिया को पूरी तरह साफ करने के बाद हरी घास उगा दी गई है। एक बार इसकी कटाई होने के बाद यह आकर्षक लगेगी। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुये कहा कि वे शहर को साफ.सुथरा एवं हराभरा बनाने के लिए अपना सहयोग दें और अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App