प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी गिरफ्तार

By: Jul 23rd, 2021 12:02 am

राजभवन तक मार्च निकालने पर हरियाणा अध्यक्ष समेत नेताओं पर कार्रवाई

चंडीगढ़, 22 जुलाई (मुकेश संगर)

पेगासस जासूसी मामले में चंडीगढ़ में विरोध प्रदर्शन कर रहीं हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा समेत कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। गुरुवार को कांग्रेस ने इसके विरोध में हरियाणा राजभवन तक मार्च निकाला था, लेकिन पुलिस ने मार्च को रास्ते में ही रोकते हुए कई नेताओं को हिरासत में ले लिया। इस दौरान कांग्रेस नेता विवेक बंसल ने कहा कि सरकार ने राहुल गांधी समेत देश के विपक्षी नेताओं, न्यायाधीशों, पत्रकारों और संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है। कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस मोदी सरकार पर जासूसी कराने का आरोप नहीं लगा रही है, बल्कि इस खेल का खुलासा मीडिया में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सामने आया है। कांग्रेस तो सिर्फ इस मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी और जेपीसी द्वारा निष्पक्ष जांच कराने की मांग कर रही है। देश के गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांग रही है। इस संदर्भ में प्रदेश कांग्रेस द्वारा भारत के राष्ट्रपति के नाम हरियाणा के राज्यपाल के माध्यम से एक ज्ञापन भी सौंपा गया, जिसके जरिए जासूसी कांड की निष्पक्ष जांच कराने व गृहमंत्री अमित शाह को उनके पद से बर्खास्त करने की मांग की गई है। इस अवसर पर कुलदीप बिश्नोई, विधायक एवं कांग्रेस कार्यकारी समिति के सदस्य, चौ. आफताब अहमद, डॉ. रघुबीर सिंह कादियान, गीता भुक्कल समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

डेंगू की रोकथाम को सख्ती से लागू हों उपाय

चंडीगढ़। शहरी क्षेत्रों से डेंगू के 80 फीसद केस सामने आने के मद्देनजऱ स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने स्टेट टास्क फोर्स के सभी संबंधित विभागों को डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और अन्य वैक्टर और पानी से पैदा होने वालों बीमारियों के फैलाव को रोकने के लिए रोकथाम उपायों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं। स्टेट टास्क फोर्स की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्थानीय निकाय विभाग की भूमिका शहरी क्षेत्रों में डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण के लिए कीटनाशकों और लारवीसाइडों के छिड़काव को यकीनी बनाना है। इसी तरह ग्रामीण विकास एवं पंचायतें विभाग ग्रामीण क्षेत्रों के छप्पड़ों में लारवीसाईडों का छिड़काव करके और लारवानासी मछलियां छोड़ कर मच्छर पैदा होने की रोकथाम में सहायता कर सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App