मानसून सीजन में अब तक 152 ने गंवाई जान

By: Jul 20th, 2021 12:01 am

शिमला । हिमाचल प्रदेश में रौद्र हुई मानसून ने तांडव मचा दिया है। प्रदेश में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गए है। राज्य में जगह-जगह हो रहा भू-स्खलन जान लेवा बन गया है। प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान अब तक 152 मौतें हो चुकी हैं, जबकि राज्य में आगामी दिनों के दौरान भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जो प्रदेश में जनजीवन को फिर से पटरी से उतर सकता है। प्रदेश में मानसून सीजन में सड़क हादसों में सबसे ज्यादा जानें गई हैं। राज्य में सड़क हादसों में 93 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी शिमला में सबसे ज्यादा 18 मौतें हुई है। सिरमौर व सोलन में 15-15 लोगों ने अपनी जान गवाई है। बिलासपुर में तीन, चंबा में आठ, हमीरपुर में दो, कांगड़ा में तीन, कुल्लू में पांच, लाहुल-स्पीति में तीन, मंडी में दस और ऊना में सात लोग सड़क हादसों में अपनी जान गवा चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App