आज यहां-यहां लगेगी वैक्सीन

By: Jul 27th, 2021 12:22 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा
स्वास्थ्य विभाग की ओर से 27 जुलाई को जिला के विभिन्न खंडों में 18 से 44 और 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के कोरोना टीकाकरण का शेडयूल जारी कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से चिन्हित स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर टीकाकरण करवाकर खुद व परिवार को सुरक्षित बनाने का आहवान भी किया है। जिला के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा व बचत भवन डलहौजी में 18 से 45 वर्ष के लोगों का टीकाकरण के लिए एक दिन पूर्व स्लाट बुकिंग करवानी होगी। शेष टीकाकरण केंद्र पर आनस्पाट बुकिंग व टीकाकरण होगा। सीएमओ चंबा डा. कपिल शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य खंड पुखरी में 27 जुलाई को आयुर्वेदिक अस्पताल बालू, एमसीएच मेडिकल कालेज चंबा, स्वास्थ्य उपकेंद्र गनेटी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उदयपुर व पुखरी, हाई स्कूल सिंगी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहो में टीकाकरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य खंड तीसा में सिविल अस्पताल तीसा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्हेल, बघेईगढ़ व जसौरगढ़ में टीकाकरण किया जाएगा।

स्वास्थ्य खंड किहार में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किहार, सलूणी, तेलका व हिमगिरि, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भुनाड, बग्गी एट समाह, वांगल, सुंडला, बं्रगाल, डंडी व डियूर में टीकाकरण होगा। स्वास्थ्य खंड भरमौर में सिविल अस्पताल भरमौर व स्वास्थ्य उपकेंद्र कुगति, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली व प्राथामिक स्वास्थ्य केंद्र गरोला में टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खंड चूड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैहला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करियां, प्राथमिक पाठशाला बकानी व ग्राम पंचायत छतरेड़ी में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य खंड समोट में सिविल अस्पताल चुवाडी, बचत भवन डलहौजी, सीनियर सैकेंडरी स्कूल मोथलू, ग्राम पंचायत खरगट, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगढार व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी में टीकाकरण होगा। पंागी में 27 जुलाई को सिविल अस्पताल किलाड, उपस्वास्थ्य केंद्र पुंटो व करयास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुर्थी में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App