पानी की निकासी का जल्द होगा समाधान

By: Jul 24th, 2021 12:17 am

एनएच किनारे बरसात के पानी के रुकने से दुकानदारों को जल्द मिलेगा छुटकारा

कार्यालय संवाददाता-नादौन
नादौन-ज्वालामुखी मार्ग पर बस अड्डे के निकट एनएच किनारे उचित निकासी न होने के कारण बरसात के पानी के रुकने से दुकानदारों को होने वाली परेशानी का शीघ्र समाधान हो जाएगा। गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कनिष्ठ अभियंता अजय कुमार ने नगर पंचायत प्रशासन सहित मौका देखकर बताया कि विभाग द्वारा यहां बस अड्डा से लेकर उप डाकघर तक एक अंडरग्राउंड नाली का निर्माण करवाया जा रहा है, जिससे यहां रुकने वाले पानी के कारण एनएच किनारे बसे दुकानदारों की समस्या का समाधान हो जाएगा। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष तरुण कपिल तथा उपाध्यक्ष योगराज ने बताया कि नगर पंचायत की ओर से पिछले दिनों ही विभाग को इस समस्या के समाधान हेतु आग्रह किया गया था। उन्होंने बताया कि इस नाली को उप डाकघर से आगे पड़ी अंडर ग्राउंड पाइप के साथ कनेक्ट किया जाएगा, ताकि पानी की निकासी हो सके। गौर हो कि बस अड्डा के निकट एक तीखे मोड़ पर ढलान दुकानों की ओर है, जिससे थोड़ी सी भी बारिश होने पर यहां पानी जमा होकर इन दुकानदार दोनों में घुस जाता है और एनएच पर यातायात भी प्रभावित होता है।

पानी के कारण दुकानदारों का सामान खराब होता है। समस्या के समाधान के लिए दुकानदार कई वर्षों से मांग कर रहे हैं। हालांकि पहले यहां एक पाइप डाली गई थी, परंतु वह कार्य अधूरा ही रहा। इस बारे में नगर पंचायत की मेहनत रंग लाई है और नगर पंचायत के प्रयासों से अब विभाग ने पानी की निकासी के लिए पाइप डालने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। नगर पंचायत अध्यक्ष तरुण कपिल, उपाध्यक्ष योगराज ने इस कार्य के लिए एचआरटीसी उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री तथा विभाग का आभार प्रकट किया है। इस अवसर पर नगर पंचायत के कनिष्ठ अभियंता राजेश ठाकुर, कुलदीप कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App