मियां गोवर्धन सिंह की किताब पर टिप्णी से गरमाया माहौल

By: Aug 20th, 2021 12:02 am

निजी संवाददाता — श्रीआनंदपुर साहिब

हिमाचल प्रदेश इतिहास की मियां गोवर्धन सिंह द्वारा लिखी हिमाचल प्रदेश इतिहास, संस्कृति और आर्थिकी किताब में गुर्जर महिलाओं के खिलाफ की गई न सहने योग्य टिप्पणियां का मामला गरमाता जा रहा है। इसी के तहत गुरुवार को यहां श्रीआनंदपुर साहिब के पांच प्यारा पार्क में समूह गुर्जर समाज द्वारा एक विशाल मीटिंग की गई। वहीं, उनके द्वारा एसडीएम श्रीआनंदपुर साहिब केशव गोयल को एक मांग पत्र भी दिया गया, जिसमें उन्होंने मांग की है कि हिमाचल प्रदेश सरकार तुरंत प्रभाव से फौरी हिदायतें जारी करते हुए इस पुस्तक को वापस ले और पुस्तक के प्रकाशक मिनर्वा बुक हाउस 46 . क् ष्माल हाउस शिमला हिमाचल प्रदेश अनुवादक डा. चमन लाल गुप्ता के खिलाफ गुर्जर समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के दोष के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए नहीं तो समूह गुर्जर समाज सरकार के खिलाफ तीखा संघर्ष करने के लिए मजबूर होगा।

इस मौके बात करते हुए अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के सीनियर जनरल सचिव लोकप्रिय नौजवान भाजपा नेता रतन कुमार धनेड़ा ने कहा कि गुर्जर समाज का अपना गौरवशाली इतिहास है और देश पर राज करने वाले गुर्जर समाज की उपलब्धियों की गिनती तक नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि गुर्जर का अर्थ गुर्ज से लडऩे वाले योद्धा हैं और योद्धाओं की इस कौम ने लंबा समय राज् किया है। उन्होंने कहा कि ईमानदार, शरीफ, मेहनती और खासकर बहादुर कौम गुर्जरों ने हमेशा अमन शांति को बरकरार रखने के लिए अपना बनता योगदान डाला, परंतु हमेशा शराफ्त बरतने वाली इस कौम की महिलाओं के खिलाफ हमेशा ण्तराज योग टिप्पणियां की जा रही हैं और इतिहास की किताबों में महिलाओं के प्रति गलत शब्दावली का प्रयोग करके बेइज्जत किया जा रहा है, जो किसी भी हालात में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App